– सुरक्षा के कड़े इंतजाम पर उठे सवाल
मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा होने के बावजूद चोरी होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना था कड़ा पहरा होने के बावजूद चोर अन्दर कैसे घुसा यह बड़ा सवाल है। देवस्थान विभाग की ओर से मंदिर का रखरखाव किया जाता है लेकिन पिछले लम्बे समय से कैमरे बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में इन बंद कैमरों से चोर वारदात में कामयाब हो गया।
READ MORE :
राजीनामे से निपटे 1916 प्रकरण,14.19 करोड़ अवार्ड जारी…तीन पति पत्नी ने फिर थामे हाथ प्रतिदिन चार हजार से अधिक आउटडोर
उदयपुर. इन दिनों महाराणा भूपाल हॉस्पिटल से लेकर समीपस्थ छोटे-बडे डिस्पेंसरी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भरमार है। हालात ये है कि महाराणा भूपाल में सुबह से शाम तक मौसम प्रभावित मरीजों की संख्या खूब बढ़ती जा रही है। कुल आने वाले मरीजों में से करीब आधे मरीज मौसम जनित बीमारियों के आ रहे है। सुबह से दोपहर तक आउटडोर तो इसके बाद इमरजेंसी में मरीजों की कतार लगी रहती है