उदयपुर

10 हजार मामले दर्ज, 23 फीसदी केस पेंडिंग

जिले में 105 प्रकरण ऐसे, जो एक साल में अनसुलझे, विभिन्न प्रकरण उलझे हैं जांच में

उदयपुरAug 25, 2021 / 11:14 am

Pankaj

10 हजार मामले दर्ज, 23 फीसदी केस पेंडिंग

उदयपुर. पुराने प्रकरणों को निस्तारित करने को लेकर मुख्यालय की प्राथमिकता के चलते जिला पुलिस ने बीते महीनों में कई मामले निपटाए हैं, फिर भी कई मामले ऐसे हैं, जिनकी गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। बीते छह माह में ऐसे प्रकरणों पर लगातार उधेड़बुन चल रही थी, फिर भी 23 फीसदी केस पेंडिंग चल रहे हैं। स्थिति देखें तो गत वर्ष दर्ज हुए दस हजार 20 मामलों में से 105 केस ऐसे हैं, जो एक साल से नहीं खुले।
आंकड़ों में स्थिति
10020 : कुल दर्ज केस गत वर्ष

105 : एक साल से अधिक पुराने
2305 : कुल पेंडिंग केस

23.00 : प्रतिशत पेंडेंसी रेट
रिओपन हुए 14 प्रकरण
जिले में एक साल में दर्ज मामलों में जांच के बाद बंद हुए 14 केस ऐसे सामने आए, जिनको रिओपन करना पड़ा। इसमें शहर पूर्व वृत्त में दस, गिवा वृत्त में दो, वल्लभनगर और ऋषभदेव में एक-एक प्रकरण को रिओपन किया गया, जबकि शहर पश्चिम वृत्त, मावली, सलूम्बर, सराड़ा, झाड़ोल और कोटड़ा में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया।
प्रकरण लम्बित होने के कारण

– न्यायालय आदेश से लम्बित होना
– एफएसएल रिपोर्ट के अभाव में लम्बित

– अभियोजन स्वीकृति के अभाव में लम्बित
– जिले से बाहर अनुसंधान होना

– अन्य कुछ कारण, जिनसे प्रकरण लम्बित
जिले में वृत्त अनुसार स्थिति
वृत्त नाम – गत वर्ष दर्ज केस – एक साल से अधिक – पेंडिंग केस – पेंडिंग प्रतिशत
पूर्व – 2115 – 35 – 665 – 31.44
पश्चिम – 1562 – 23 – 471 – 30.15

गिर्वा – 1578 – 19 – 184 – 11.66
वल्लभनगर – 655 – 06 – 135 – 20.61
मावली – 773 – 06 – 160 – 20.70
सलूम्बर – 776 – 01 – 94 – 12.11

सराड़ा – 567 – 00 – 37 – 6.53
ऋषभदेव – 960 – 07 – 314 – 32.71
झाड़ोल – 508 – 05 – 178 – 35.04
कोटड़ा – 526 – 03 – 67 – 12.74

Hindi News / Udaipur / 10 हजार मामले दर्ज, 23 फीसदी केस पेंडिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.