एएसपी मेवाड़ा ने बताया कि गत वर्ष आरोपी की 15 वर्षीय बेटी ने ही पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसको लेकर पॉक्सो में केस दर्ज हुआ। आरोपी को हाईकोर्ट से बेल मिली थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा। वहां से 4-5 दिन पहले ही कोर्ट ने बेल खारिज करने का आदेश दिया था। लिहाजा आरोपी को एक दो दिन बाद ही कोर्ट में सरेंडर करना था। इसी को लेकर आरोपी ने तनाव में आकर पत्नी की हत्या कर दी।