उदयपुर जिले में विद्युत आपूर्ति का तंत्र देबारी और अंबेरी स्थित 220 किलोवॉट जीएसएस पर टिका हुआ है। विद्युत भार बढऩे पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की लाइन ट्रिप हो गई। ऐसे में अंबेरी जीएसएस पूरी तरह से ठप हो गया। ऐसे में जिलेभर का विद्युत भार देबारी जीएसएस पर आ गया। कुछ ही पल में देबारी जीएसएस भी ठप हो गया।
दोपहर 11.55 बजे ठप हुआ तंत्र दोपहर 12.30 बजे चुनिंदा क्षेत्रों में बिजली आई
दोपहर 01.00 बजे शहर में बहाल हुई बिजली दोपहर 03.00 बजे तक 70 प्रतिशत बहाली
शाम 05.00 बजे तक बहाल हुई जिले की बिजली
बिजली भार इस तरह
250 : मेगावाट जिले का विद्युत भार 260 : मेगावाट हुआ मंगलवार को
इनका कहना है बरसात नहीं होने से कृषि बिजली का उपयोग बढ़ गया है। इससे मंगलवार को अचानक विद्युत भार बढ़ जाने से ग्रिड ट्रिप हो गया। एक जीएसएस के बंद होने से सारा भार दूसरे पर आ गया। ऐसे में दोनों जीएसएस बंद हो गए। इमरजेंसी सेवाओं के लिए पहले बिजली चालू कर दी गई। इसके बाद शाम तक जिलेभर में बहाल हुई।
गिरीश कुमार जोशी, एसई, उदयपुर सर्कल
अचानक बिजली भार बढऩे से समस्या आई। हालांकि जल्द ही स्थिति संभाल ली गई। शहर आधे घंटे बाद ही पुन: बिजली बहाल होने की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो एक घंटे में पूरे शहर में बिजली सुचारू हो गई। संभवतया कृषि बिजली का उपयोग बढऩे के कारण सिस्टम पर लोड बढ़ा और क्षमता से अधिक होने पर ट्रिप हो गया।