उदयपुर

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कब्जे से दो बाइक और एक चेचिस भी बरामद

उदयपुरAug 17, 2021 / 11:35 am

Pankaj

चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो बाइक और एक चेचिस बरामद किया गया है। आरोपियों ने पांच अलग-अलग जगहों पर की वारदातें कबूली है।
थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि लकड़वास निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू और राहुल उर्फ गोगा मौज शौक पर रुपए खर्च कर रहे हैं। पुलिस ने निगरानी रखी तो अलग-अलग दुपहिया वाहनों के साथ संदिग्ध रूप से घूमते मिले। जितेन्द्र उर्फ जीतू वैष्णव तथा राहुल मेघवाल उर्फ गोगा को डिटेन कर पूछताछ की। दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने मन्दिर में चोरी करना स्वीकार किया। लकड़वास निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र गोपालदास और निवासी राहुल उर्फ गोगा पुत्र भंवर लाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने इसके अलावा लकड़वास में सूने मकानों, मंदिर तथा मेडीकल स्टोर में चोरी करने की वारदाते करना स्वीकार किया है। आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतु तथा राहुल उर्फ गोगा के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, मारपीट के प्रकरण दर्ज हो चालान हुए है।
इस मामले में पकड़ाए
प्रार्थी लकड़वास निवासी प्रहलाद दास पुत्र भंवरदास ने शनिवार को रिपोर्ट दी थी। बताया कि 10 अगस्त को महादेव मन्दिर लकड़वास में पूजा अर्चना के बाद मन्दिर बन्दकर घर चला गया। सुबह 6 बजे पूजा करने मंदिर गया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अन्दर सामान बिखरा हुआ था। भगवान शिव के मूर्ति पर लगा चांदी का मुखौटा व दो तांबे के चरु नहीं मिले। शिव प्रतिमा का मुखौटा व दो तांबे के चरु बरामद किए।
ये वारदातें कबूली
– वल्लभनगर से एक बाइक चोरी।
– निकुंभ से एक बाइक चोरी।

– डबोक के नाहर मगरा से 7 माह पहले एक बाइक चोरी।
– दक्षिणी सुन्दरवास से बाइक चोरी।

– बोहरा गणेश क्षेत्र से एक बाइक चोरी।

Hindi News / Udaipur / चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.