प्रार्थी लकड़वास निवासी प्रहलाद दास पुत्र भंवरदास ने शनिवार को रिपोर्ट दी थी। बताया कि 10 अगस्त को महादेव मन्दिर लकड़वास में पूजा अर्चना के बाद मन्दिर बन्दकर घर चला गया। सुबह 6 बजे पूजा करने मंदिर गया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अन्दर सामान बिखरा हुआ था। भगवान शिव के मूर्ति पर लगा चांदी का मुखौटा व दो तांबे के चरु नहीं मिले। शिव प्रतिमा का मुखौटा व दो तांबे के चरु बरामद किए।
ये वारदातें कबूली
– निकुंभ से एक बाइक चोरी। – डबोक के नाहर मगरा से 7 माह पहले एक बाइक चोरी।
– दक्षिणी सुन्दरवास से बाइक चोरी। – बोहरा गणेश क्षेत्र से एक बाइक चोरी।