scriptहथकढ़ शराब बनाने का सिलसिला जारी,धरपकड़ के बाद भी थम नहीं रहा | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

हथकढ़ शराब बनाने का सिलसिला जारी,धरपकड़ के बाद भी थम नहीं रहा

हथकढ़ शराब बनाने का सिलसिला जारी,धरपकड़ के बाद भी थम नहीं रहा

उदयपुरJun 22, 2021 / 12:22 pm

Mohammed illiyas

हथकढ़ शराब बनाने का सिलसिला जारी,धरपकड़ के बाद भी थम नहीं रहा

हथकढ़ शराब बनाने का सिलसिला जारी,धरपकड़ के बाद भी थम नहीं रहा

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
अवैध शराब के निर्माण व भंडारण के विरुद्ध चल रहे अभियान के बावजूद लगातार हथकढ़ शराब बनाने का सिलसिला जारी है। जिला आबकारी निरोधक दल ने लगातार तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए हथकढ़ शराब बरामद की तथा तीन हजार लीटर वॉश नष्ट किया।
आबकारी आयुक्त डॉ.जोगाराम के निर्देशन में आबकारी निरोधक दल के विजय जोशी के नेतृत्व में टीम ने गिर्वा क्षेत्र के डाकन कोटड़ा व छोटिया मगरा क्षेत्र में दबिश दी। वहां अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां नष्ट की गई। दल ने 59 प्लास्टिक ड्रमों में करीब तीन हजार लीटर वॉश मौके पर ही नष्ट किया।

कोरोना के बाद उठी दुकानें
गारंटी राशि कम करने के बावजूद राजस्थान में 721 दुकानें बाकी बची हुई थी। इनमें से सर्वाधिक श्रीगंगानगर की 113 व उदयपुर 74 दुकानें शामिल थी। उदयपुर में इन दुकानों में शहरी क्षेत्र की भी कुछ दुकानें थी। सातवें चरण में उदयपुर में ठेकेदारों ने अच्छा रुझान दिया। शहरी क्षेत्र की समस्त दुकानों सहित कुल 44 दुकानों को सेटलमेंट हो चुका है। अब 30 दुकानें बची हुई जिस पर ठेकेदार जुगत लगा रहे है। बची दुकानों में गिर्वा, सलूम्बर, खेरवाड़ा, गोगुन्दा की दुकानों के अलावा कुछ बॉर्डर एरिया की दुकानें शामिल है। गौरतलब है कि आबकारी विभाग ने इस बार राज्य की समस्त 7665 दुकानों की ई-नीलामी करते हुए खुली बोली लगाई थी इनमें करीब 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन कुछ दुकानें रह गई जिन गारंटी घटाने के बाद ठेकेदारों ने वापस से रूझान लेना शुरू किया।

Hindi News / Udaipur / हथकढ़ शराब बनाने का सिलसिला जारी,धरपकड़ के बाद भी थम नहीं रहा

ट्रेंडिंग वीडियो