सीकर निवासी रतन मीणा ने 6 इंजेक्शन जीबीएच हॉस्पिटल से लिए थे। सलूम्बर, बोहरवाड़ी हाल मनवाखेड़ा निवासी प्रवीण पूर्बिया पहले जीबीएच कोराना वार्ड में काम कर चुका है। उसने 5 इंजेक्शन दीपक को 18-18 हजार रुपए में दिए, जिन्हें दीपक ने 26-26 हजार में मिथिल को बेच दिए। इसी तरह से छोटीसादड़ी हाल सेवाश्रम निवासी होम केयर वर्कर पंकज प्रजापत ने दो इंजेक्शन बेचे थे।