scriptरेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में चार और गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में चार और गिरफ्तार

एक दिन पहले गिरफ्तार युवक ने उगले नाम, बीस इंजेक्शन चोरी कर बेचना कबूला, अब तक हो चुकी है 15 लोगों की गिरफ्तारी

उदयपुरApr 28, 2021 / 07:25 am

Pankaj

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में चार और गिरफ्तार

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में चार और गिरफ्तार

उदयपुर. रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में आगे से आगे कडिय़ां खुलती जा रही है। इसी कड़ी में हाथीपोल थाना पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 20 इंजेक्शन चोरी कर कालाबाजारी में बेचना कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि सीकर निवासी नर्सिंग छात्र रतन (22) पुत्र छोटू मीणा, जीबीएच हॉस्पिटल ऑपरेशन थिएटर का कार्मिक वल्लभनगर निवासी दीपक (36) ओमप्रकाश सेन, जीबीएच के कोरोना वार्ड में काम कर चुका सलूम्बर, बोहरवाड़ी हाल मनवाखेड़ा निवासी प्रवीण पूर्बिया (26) पुत्र राजेश पूर्बिया, छोटीसादड़ी हाल सेवाश्रम निवासी होम केयर सर्विस कार्मिक पंकज (25) पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत को गिरफ्तार किया गया।
मिथिल ने खोले राज
मामले में सोमवार को गिरफ्तार आसपुर निवासी मिथिल पुत्र धीरज प्रजापत को रिमांड पर लिया गया है। उसने पूछताछ में चार जनों के नाम बताए, जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। मिथिल तीन दिन के रिमांड पर है। मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सौदा : 18 में लेकर 26 हजार में बेचे
सीकर निवासी रतन मीणा ने 6 इंजेक्शन जीबीएच हॉस्पिटल से लिए थे। सलूम्बर, बोहरवाड़ी हाल मनवाखेड़ा निवासी प्रवीण पूर्बिया पहले जीबीएच कोराना वार्ड में काम कर चुका है। उसने 5 इंजेक्शन दीपक को 18-18 हजार रुपए में दिए, जिन्हें दीपक ने 26-26 हजार में मिथिल को बेच दिए। इसी तरह से छोटीसादड़ी हाल सेवाश्रम निवासी होम केयर वर्कर पंकज प्रजापत ने दो इंजेक्शन बेचे थे।

Hindi News / Udaipur / रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में चार और गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो