scriptरेमडेसिविर कालाबाजारी के आरोपियों को भेजा जेल | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

रेमडेसिविर कालाबाजारी के आरोपियों को भेजा जेल

एक आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

उदयपुरApr 27, 2021 / 07:34 am

Pankaj

रेमडेसिविर कालाबाजारी के आरोपियों को भेजा जेल

रेमडेसिविर कालाबाजारी के आरोपियों को भेजा जेल

उदयपुर. रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी के मामले में रिमांड पर चल रहे छह आरोपियों को जेल भेज दिया गया। हाथीपोल और हिरणमगरी थाने में तीन-तीन आरोपी रिमांड पर थे। जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। इधर, रविवार को गिरफ्तार एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर, जिसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इन्हें इंजेक्शन की आपूर्ति देने वाले आसपुर निवासी मिथिल पुत्र धीरज प्रजापत को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करने पर तीन दिन के रिमांड पर प्राप्त किया गया है।
इधर, हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Hindi News / Udaipur / रेमडेसिविर कालाबाजारी के आरोपियों को भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो