गोवर्धन विलास थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर छह जनों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में डांग फला उमरड़ा निवासी प्रकाश उर्फ पिन्टू उर्फ आतंक पुत्र जीवनलाल, मोडी वाला फला पारोला, कुराबड़ निवासी भंवर पुत्र बेणीराम, झामर कोटड़ा कुराबड़ निवासी कैलाश पुत्र रामगिरी, झामर कोटड़ा बोड़ा फला, कुराबड़ निवासी केसुलाल पुत्र गोविंद, उथरदा गींगला निवासी शंकरलाल उर्फ नाना पुत्र डूंगा, आम्बुआ फला निवासी दुर्गेश पुत्र हमेरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कार, तलवार, छुरा, सरिया, पाइप, लट्ठ, रस्सा और मिर्च पाउडर बरामद किए।
आरोपियों को पकडऩे में स.उ.नि. भैरूसिंह, हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह, मदनसिंह, बुद्धनारायण, कांस्टेबल दिनेशसिंह, राजेन्द्र सिंह, हेमेन्द्रसिंह, रिछपाल, साइबर सेल से लोकेश रायकवाल की भूमिका रही।
शहर में की आठ वारदातें
– आरोपी प्रकाश ने साथियों के साथ मिलकर दिसम्बर में सेक्टर 14 स्थित एक सूने मकान में चोरी की। जेवर व 70 हजार नकद चोरी करना स्वीकार किया।
– आरोपी प्रकाश और भंवर ने दिसम्बर में ही सुखेर थाना क्षेत्र में एक कार चुराई, जिसका उपयोग शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातें करने में किया।
– आरोपी प्रकाश व भंवर ने दिसम्बर में ही सेक्टर-14 के ब्लॉक के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 22 हजार रुपए चुराए।
– आरोपी प्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर माह दिसम्बर 2020 सुखेर थाना क्षेत्र में रात्रि के समय एक जेन कार चुराना स्वीकार किया।
– आरोपी प्रकाश, कैलाश, शंकर व केसुलाल ने 31 दिसम्बर को सेक्टर 14 बालाजी नगर के सूने मकान का ताला तोड़ जेवर चुराए।
– आरोपी प्रकाश, कैलाश, शंकर व केसुलाल ने बालाजी नगर सेक्टर 14 में 31 दिसम्बर को ही एक अन्य मकान का ताला तोड़ा। जाग होने पर भाग छूटे।
– आरोपी प्रकाश, कैलाश, शंकर व केसुलाल ने 31 दिसम्बर को ही सेक्टर 14 एस ब्लॉक के सूने मकान से लेपटॉप व होम थियेटर चुराए थे।
– आरोपी प्रकाश उर्फ आंतक, प्रकाश उर्फ कालू व दुर्गेश ने गत 6 जनवरी को सविना पलोदड़ा हाउस के सामने वाली गली में एक सूने मकान में एलसीडी चोरी की।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड – आरोपी प्रकाश पुत्र जीवनलाल के विरुद्ध हिरणमगरी, सुखेर व प्रतापनगर थाने में चोरी-नकबजनी व डकैती के तीन प्रकरण दर्ज है।
– आरोपी केसुलाल पुत्र गोविंद के विरुद्ध कुराबड़ थाने में चोरी व नकबजनी के 2 प्रकरण दर्ज है।
– आरोपी कैलाश पुत्र रामगिरी के विरुद्ध कुराबड़ थाने में लड़ाई-झगड़े का एक प्रकरण दर्ज है।