होटल पर फ्री में खाने की पड़ गई थी आदत, संचालक ने गुस्से में किया था हिस्ट्रीशीटर पर फायर
होटल पर फ्री में खाने की पड़ गई थी आदत, संचालक ने गुस्से में किया था हिस्ट्रीशीटर पर फायर
होटल पर फ्री में खाने की पड़ गई थी आदत, संचालक ने गुस्से में किया था हिस्ट्रीशीटर पर फायर
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
अम्बामाता थाना क्षेत्र के पहाड़ी पैलेस के निकट हिस्ट्रीशीटर पर फायर करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अम्बावगढ़ कच्चीबस्ती निवासी जावेद उर्फ दातला पुत्र अलाबक्ष पर फायङ्क्षरग के बाद स्पेशल टीम प्रभारी सीआई योगेश चौहान व पूरी टीम व अम्बामाता थानाधिकारी लक्ष्मणराम मय जाप्ते ने तफ्तीश कर आरोपी जोगीवाड़ा सूरजपोल निवासी चेतन पुत्र नारूलाल व भूपालवाड़ी धानमंड़ी निवासी पुष्कर उर्फ पीयूष पुत्र घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पीयूष ने अम्बावगढ़ में होटल किराए पर ले रखी है। जावेद वहां आकर अकारण ही उसे परेशान कर सामान की मांग करता था। इससे परेशान होकर उसने उस पर फायरिंग कर दी लेकिन संयोग से वह बाल-बाल बच गया।
–
बिछड़े बालक को परिजन से मिलाया
उदयपुर. काम की तलाश मेंं घर से निकला बालक परिजनों से बिछुडऩे पर चाइल्ड लाइन ने उसे फिर से मिलवाया। बच्चा रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में घूमते हुए मिला था। उसकी आरपीएफ थाने में रिपोर्ट के अलावा सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करने पर टीम ने उसे महावीर आश्रय गृह में आश्रय दिलाया। चाइल्ड लाइन के मोइन मंसूरी ने बताया काउंसलिंग के दौरान बालक का कहना था कि उसके पिता का देहांत हो चुका है और वह अपनी मां के साथ रहता है। उसके एक छोटा व एक बड़ा भाई है। काम की तलाश में निकला जो बिछुड़ गया। चाइल्ड लाइन ने परिजनों का पता कर उनके सुपुर्द किया। इस दौरान उसकी मां बच्चे को लेकर लिपट गई।
Hindi News / Udaipur / होटल पर फ्री में खाने की पड़ गई थी आदत, संचालक ने गुस्से में किया था हिस्ट्रीशीटर पर फायर