उदयपुर

लिव इन रिलेशनशिप में रही महिला के शव की हुई दुर्गति

udaipur crime news तीन दिन बाद हो सका शव का पोस्टमार्टम

उदयपुरNov 13, 2019 / 12:18 pm

Sushil Kumar Singh

लव इन रिलेशनशिप में रही महिला के शव की हुई दुर्गति

उदयपुर/ फलासिया. udaipur crime news थाना क्षेत्र के क्वादर गांव में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही गर्भवती महिला की मौत के तीसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव उसके प्रेमी और परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस की मानें तो गुजरात में मजदूरी के दौरान क्वादर निवासी कीर्तन को साथ काम करने वाली युवती से प्रेम हो गया था। दोनों गुजरात में अकेले मजदूरी करने गए थे। तब से वह अकेले ही थे। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण महिला में रक्त की कमी होना सामने आया है। बता दें कि कीर्तन उससे आयु में 10 वर्ष बड़ी महिला के साथ रह रहा था। कीर्तन की मानें तो महिला ने उसकी पहचान सागवाड़ा निवासी मोनिका बताई थी। मौत के बाद पुलिस ने सागवाड़ा सहित समीपवर्ती गुजरात के इलाकों में मृतका के पीहर पक्ष का पता लगाने की कोशिश की।
फंसा कंटेनर, हाई-वे पर लगा जाम
उदयपुर/ मेनार. चित्तौडगढ़़- उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 पर सिक्सलेन निर्माण के बीच मंगलवार सुबह एक कंटेनर अनियंत्रित होकर मेनार डाक बंगले के समीप कच्चे में उतर गया। गनीमत रही कि कंटेनर पलटी नहीं खाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर हाईवे पेट्रेाल टीम मौके पर पहुंची और दो क्रेनों की मदद से कंटेनर को बाहर निकलवाया। इस बीच हाई-वे पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। udaipur crime news यह जाम 15 मिनट बाद वापस से बहाल हुआ। फोटो

Hindi News / Udaipur / लिव इन रिलेशनशिप में रही महिला के शव की हुई दुर्गति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.