उदयपुर/ मेनार. चित्तौडगढ़़- उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 पर सिक्सलेन निर्माण के बीच मंगलवार सुबह एक कंटेनर अनियंत्रित होकर मेनार डाक बंगले के समीप कच्चे में उतर गया। गनीमत रही कि कंटेनर पलटी नहीं खाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर हाईवे पेट्रेाल टीम मौके पर पहुंची और दो क्रेनों की मदद से कंटेनर को बाहर निकलवाया। इस बीच हाई-वे पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। udaipur crime news यह जाम 15 मिनट बाद वापस से बहाल हुआ। फोटो