scriptये चोर भी हैं बड़े विचित्र, सामान नहीं चुराते, चुरा रहे हैं बकरियां | udaipur crime | Patrika News
उदयपुर

ये चोर भी हैं बड़े विचित्र, सामान नहीं चुराते, चुरा रहे हैं बकरियां

udaipur crime उथरदा, कडूणी के बाद गुडेल से मवेशी चोरी, गुडेल से 13 बकरे ले भागे चोर

उदयपुरAug 07, 2019 / 01:50 am

Sushil Kumar Singh

udaipur crime

udaipur crime

उदयपुर/ गींगला. udaipur crime गींगला थाना क्षेत्र के गांवों में सक्रिय चोरों का उत्पात निरंतर बना हुआ है। रविवार रात को चोरों ने गुडेल गांव में एक पशुपालक के पशुशाला में घुसकर 13 बकरे चोरी ( Goat theft ) कर ले गए।
इससे पहले गुडेल निवासी लालसिंह ने टीन शेड में बकरियां बांध रखी थी। रात को चोरों ने सेंधमारी कर 6 बकरे व 7 बकरियां चोरी की। घटना का पता बकरी मालिक का सुबह लगा। ग्रामीणों ने बताया कि लालसिंह के परिवार का जीवकापार्जन पशुपालन पर ही आधारित है। गौरतलब है कि कडूणी, उथरदा, करावली कोटा में भी चोर पूर्व में वारदात कर चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
ताले तोड़े, खेतों में बिखेरा सामान ( theft by lock break )
– एक दिन पहले उथरदा में भी चोरों ने की थी ऐसी ही वारदात
थाना क्षेत्र के कडूणी गांव में रविवार रात चोरों ने एक मकान के ८ दरवाजों पर लगे ताले तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर का सामान बिखरने के बाद चोर संदूक पेटियां लेकर खेतों की ओर गए और वहां सारा सामान बिखेर कर भाग निकले। एक दिन पहले चोरों ने ऐसी ही वारदात उथरदा गांव में चोरों ने की थी।
इससे पहले कडूणी निवासी कालू मीणा के घर का ताला तोड़ भीतर धुसे चोरों ने खूब धमाल की। घर का सारा सामान फैला दिया। बड़ी पेटियों को ले जाकर खेतों में खोला। हालंाकि, उन्हें कुछ खास हाथ नहीं लगा। जानकारी में आया कि वारदात के समय परिवार रोडदा गया हुआ था। वहीं वृद्ध मां घर पर सोई हुई थी। udaipur crime इस संबंध में फिलहाल पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Hindi News / Udaipur / ये चोर भी हैं बड़े विचित्र, सामान नहीं चुराते, चुरा रहे हैं बकरियां

ट्रेंडिंग वीडियो