– एक दिन पहले उथरदा में भी चोरों ने की थी ऐसी ही वारदात
थाना क्षेत्र के कडूणी गांव में रविवार रात चोरों ने एक मकान के ८ दरवाजों पर लगे ताले तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर का सामान बिखरने के बाद चोर संदूक पेटियां लेकर खेतों की ओर गए और वहां सारा सामान बिखेर कर भाग निकले। एक दिन पहले चोरों ने ऐसी ही वारदात उथरदा गांव में चोरों ने की थी।
इससे पहले कडूणी निवासी कालू मीणा के घर का ताला तोड़ भीतर धुसे चोरों ने खूब धमाल की। घर का सारा सामान फैला दिया। बड़ी पेटियों को ले जाकर खेतों में खोला। हालंाकि, उन्हें कुछ खास हाथ नहीं लगा। जानकारी में आया कि वारदात के समय परिवार रोडदा गया हुआ था। वहीं वृद्ध मां घर पर सोई हुई थी। udaipur crime इस संबंध में फिलहाल पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।