scriptRajasthan News: पटरियों पर लेटे युवक के ऊपर से गुजरे ट्रेन के दो कोच, फिर हुआ ऐसा चमत्कार की हर कोई हैरान | Two coaches of the train passed over the young man in Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan News: पटरियों पर लेटे युवक के ऊपर से गुजरे ट्रेन के दो कोच, फिर हुआ ऐसा चमत्कार की हर कोई हैरान

‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी। लेकिन, इसका जीता जागता उदाहदण राजस्थान के उदयपुर में उस वक्त देखने को मिला।

उदयपुरAug 11, 2024 / 10:18 am

Anil Prajapat

train
उदयपुर। ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी। लेकिन, इसका जीता जागता उदाहदण राजस्थान के उदयपुर में उस वक्त देखने को मिला। जब एक मानसिक वि​क्षिप्त युवक पटरियों पर जाकर सो गया। उसके ऊपर से वीर भूमि एक्सप्रेस के दो कोच गुजर गए। लेकिन, युवक के एक खरोंच तक नहीं आई। जिसने भी यह सुना हर कोई हैरान हो गया।
दरअसल, इंदौर से असारवा चलने वाली वीर भूमि एक्सप्रेस शनिवार सुबह 4.10 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान क्रॉसिंग पर एक युवक पटरियों के बीच में सोया हुआ था।

train
लोको पायलट ने युवक को काफी देर बाद देखा और ब्रेक लगाए। ट्रेन के पूरी तरह रूकने से पहले ही दो कोच युवक के ऊपर से गुजर गए। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ की टीम ने युवक को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

Rajasthan New District: नए जिलों पर असमंजस के बीच भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सियासी हलकों में खूब चर्चा

दो दिन से युवक को ढूंढ रहे थे परिजन

आरपीएफ के एएसआई विकास ने बताया कि युवक मानसिक रूप से वि​​क्षिप्त था। काफी पूछताछ के बाद भी वह ज्यादा कुछ नहीं बता सका। उसके पास से उसके पिताजी के फोन नंबर मिले। ऐसे में उनको संपर्क किया। उन्होंने बताया कि युवक टेकरी निवासी नीरज गुप्ता है, जो मानसिक रूप से वि​क्षिप्त है और दो दिन से परिजन उसे ढूंढ रहे थे। पिताजी को पाबंद कर युवक को उनके साथ भेजा गया।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News: पटरियों पर लेटे युवक के ऊपर से गुजरे ट्रेन के दो कोच, फिर हुआ ऐसा चमत्कार की हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो