जिन्होंने सुरों का कुआं के पास स्टेट हाइवे को जामकर ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। हालांकि पुलिस और विधायक उदयलाल डांगी ने समझाइश कर मार्ग खुलवाकर धरना समाप्त करवाया और उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया। तीनों का पोस्टमार्टर्म मंगलवार को होगा। हालांकि मृतक पुष्कर के पिता वालचंद आरएसी में तैनात है, जो अभी तक नहीं पहुंचे हैं, इस कारण भी पोस्टमार्टम में देरी हुई है।
बता दें कि युवराज इकलौता था। पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक से ईडाणा माताजी दर्शन करने गए थे। लौटते समय कुराबड़ पंचायत समिति के पास उदयपुर से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सड़क पर घसीट गए। सूचना पर कुराबड़ थाना पुलिस पहुंची और कुराबड़ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।