scriptट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत, ईडाणा माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे घर | Trailer in Udaipur, three friends died, three friends died in udaipur | Patrika News
उदयपुर

ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत, ईडाणा माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे घर

Udaipur Road Accident : उदयपुर जिले के देबारी कुराबड़-बंबोरा मार्ग पर पंचायत समिति के पास रविवार मध्य रात्रि को ट्रेलर ने एक बाइक से घर लौट रहे तीन युवकों को चपेट में ले लिया।

उदयपुरAug 12, 2024 / 08:21 pm

Kamlesh Sharma

उदयपुर जिले के देबारी कुराबड़-बंबोरा मार्ग पर पंचायत समिति के पास रविवार मध्य रात्रि को ट्रेलर ने एक बाइक से घर लौट रहे तीन युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में लालपुरा निवासी अजय (20) पुत्र भैरूलाल मीणा, बुढल निवासी पुष्कर (24) पुत्र वालचंद मीणा और युवराज (20) पुत्र प्यारेलाल मीणा तीनों दोस्त की मौत हो गई। तीनों ईडाणा माताजी के दर्शन कर बंबोरा में रिश्तेदार को मिलकर घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हुए। सूचना पर सोमवार सुबह ग्रामीण और परिजन कुराबड़ पहुंचे।
जिन्होंने सुरों का कुआं के पास स्टेट हाइवे को जामकर ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। हालांकि पुलिस और विधायक उदयलाल डांगी ने समझाइश कर मार्ग खुलवाकर धरना समाप्त करवाया और उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया। तीनों का पोस्टमार्टर्म मंगलवार को होगा। हालांकि मृतक पुष्कर के पिता वालचंद आरएसी में तैनात है, जो अभी तक नहीं पहुंचे हैं, इस कारण भी पोस्टमार्टम में देरी हुई है।
बता दें कि युवराज इकलौता था। पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक से ईडाणा माताजी दर्शन करने गए थे। लौटते समय कुराबड़ पंचायत समिति के पास उदयपुर से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सड़क पर घसीट गए। सूचना पर कुराबड़ थाना पुलिस पहुंची और कुराबड़ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Udaipur / ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत, ईडाणा माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे घर

ट्रेंडिंग वीडियो