दरअसल बस्ती में रहने वाले किसान देवाराम के यहां पैंथर आ पहुंचा। बाड़े में बंधी भैंस पर हमला कर दिया। भैंस के रंभाने की आवाज सुनकर देवाराम दौड़ा और बाड़े के हालात देखे तो दंग रह गया। पैंथर से भैंस को छुड़ाने के लिए देवाराम पैंथर से जा भिड़ा। इस दौरान चीख-पुकार मच गई तो आसपास रहने वाले लोग भी वहां गए और पैंथर को वापस जंगल में भागने नहीं दिया। उसे वहीं घेरकर मार दिया। फिलहाल देवाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8 लोग पैंथर का शिकार हो चुके आपको बता दें कि उदयपुर में पैंथर ने पिछले कुछ दिनों में ही कई शिकार कर डाले हैं। गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि मारा गया पैंथर आदमखोर है या नहीं…? इस बारे में वन विभाग वालों को भी खास जानकारी नहीं है। हालांकि इससे पहले गोगुंदा में 7 और झाड़ोल में 1 समेत कुल 8 लोग पैंथर का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा कई बकरियां, मुर्गियां और छोटी गायें भी पैंथर अपना निवाला बना चुका है। आदमखोर हो चुके इस पैंथर को काबू करने के लिए राजस्थान सरकार ने उसके शूट एट साइड के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। उसे मारने के लिए आर्मी, वन विभाग, पुलिस और स्पेशल शूटर्स का भी सहारा लिया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी की भी बंदूक से पैंथर के लिए गोली नहीं चली है।