scriptman-eater panther : जिस पैंथर को वन विभाग, शूटर, आर्मी, पुलिस तलाश कर रही थी…वह आदमखोर ऐसे मारा गया ! | The panther which was being searched by the forest department, shooters, army team, police… that man-eater was killed like this | Patrika News
उदयपुर

man-eater panther : जिस पैंथर को वन विभाग, शूटर, आर्मी, पुलिस तलाश कर रही थी…वह आदमखोर ऐसे मारा गया !

shoot on sight order : आदमखोर हो चुके इस पैंथर को काबू करने के लिए राजस्थान सरकार ने उसके शूट एट साइड के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। उसे मारने के लिए आर्मी, वन विभाग, पुलिस और स्पेशल शूटर्स का भी सहारा लिया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी की भी बंदूक से पैंथर के लिए गोली नहीं चली है।

उदयपुरOct 11, 2024 / 11:46 am

rajesh dixit

जयपुर। आखिर उदयपुर का आदमखोर मारा गया ! गांव के लोगों ने ही उसे घेरकर पीटा और जान ले ली। घटना उस समय की है जब पैंथर ने एक किसान पर हमला किया था। लेकिन किसान के चीखने-चिल्लाने पर ल_ लेकर पहले ही तैयार गांव वाले वहां आ पहुंचे और पैंथर को पीट-पीट कर मार डाला। पूरा घटनाक्रम गोगुंदा इलाके का है। यह वही जगह है जहां पैंथर ने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों के शिकार किए हैं। गोगुंदा के नजदीक सायरा में कमोल भील बस्ती का यह पूरा मामला है।
दरअसल बस्ती में रहने वाले किसान देवाराम के यहां पैंथर आ पहुंचा। बाड़े में बंधी भैंस पर हमला कर दिया। भैंस के रंभाने की आवाज सुनकर देवाराम दौड़ा और बाड़े के हालात देखे तो दंग रह गया। पैंथर से भैंस को छुड़ाने के लिए देवाराम पैंथर से जा भिड़ा। इस दौरान चीख-पुकार मच गई तो आसपास रहने वाले लोग भी वहां गए और पैंथर को वापस जंगल में भागने नहीं दिया। उसे वहीं घेरकर मार दिया। फिलहाल देवाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8 लोग पैंथर का शिकार हो चुके

आपको बता दें कि उदयपुर में पैंथर ने पिछले कुछ दिनों में ही कई शिकार कर डाले हैं। गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि मारा गया पैंथर आदमखोर है या नहीं…? इस बारे में वन विभाग वालों को भी खास जानकारी नहीं है। हालांकि इससे पहले गोगुंदा में 7 और झाड़ोल में 1 समेत कुल 8 लोग पैंथर का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा कई बकरियां, मुर्गियां और छोटी गायें भी पैंथर अपना निवाला बना चुका है। आदमखोर हो चुके इस पैंथर को काबू करने के लिए राजस्थान सरकार ने उसके शूट एट साइड के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। उसे मारने के लिए आर्मी, वन विभाग, पुलिस और स्पेशल शूटर्स का भी सहारा लिया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी की भी बंदूक से पैंथर के लिए गोली नहीं चली है।

Hindi News / Udaipur / man-eater panther : जिस पैंथर को वन विभाग, शूटर, आर्मी, पुलिस तलाश कर रही थी…वह आदमखोर ऐसे मारा गया !

ट्रेंडिंग वीडियो