सलूंबर. मनरेगा के तहत सलूंबर पंचायत समिति क्षेत्र में कार्य अभी शुरू नहीं हुए है। यहां अभी 4000 मजदूरों का आवेदन कर मस्टररोल तैयार किए गए है। विकास अधिकारी विशाल सीपा ने बताया कि काम शुरू होने के दौरान मास्क एवं सेनिटाइजर की मौके पर सोशल डिस्टेंस के साथ व्यवस्था होगी।
भटेवर. यहां पर श्रमिकों की मांग के अनुसार कार्य शुरू कराए जाएंगे। भटेवर ग्राम विकास अधिकारी निखिल गोयल ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर मनरेगा का काम शुरू किया है। जिसमे जिन श्रमिको के पीएम आवास स्वीकृत हुआ है उन श्रमिको को खुद अपने मकान का काम पूरा करने के लिए लगाया गया है।
कोटड़ा पंचायत समिति कोटड़ा ने प्रधानमंत्री आवास, वन विभाग, रपट निर्माण, चेक डेम आदि कार्यो के लिए मंगलवार शाम तक 4000 लोगो को मस्टरोल जारी कर दिए है। गोगुंदा. यहां पंचायत समिति में मस्टरोल जारी हुए है। अधिकारियों का कहना है कि व्यक्तिगत स्तर के कार्य बुधवार से शुरू किए जाएंगे।