scriptउदयपुर में फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी, नशे में धुत अश्लील गानों पर डांस कर रही थी लड़कियां; उड़ाए जा रहे थे नोट, NRI समेत 28 गिरफ्तार | Rave Party In Udaipur Farm House police raid arrested 28 accused including NRI | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी, नशे में धुत अश्लील गानों पर डांस कर रही थी लड़कियां; उड़ाए जा रहे थे नोट, NRI समेत 28 गिरफ्तार

Udaipur Police Raid: आरोपियों में से एक अमेरिकन एनआरआई भी है, जिसके कब्जे से 3 लाख 20 हजार रुपए मूल्य के 4 हजार डॉलर मिले हैं।

उदयपुरJan 20, 2025 / 10:21 am

Alfiya Khan

rave party in udaipur
उदयपुर। पुलिस ने रविवार को रेव पार्टी करने और अनैतिक देह व्यापार पर दो फार्म हाउस पर कार्रवाई कर 28 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। गोगुन्दा थाना क्षेत्र के ईसवाल के पास द पिनाकल प्रियाण फार्म हाउस, पिलाना की भागल व द स्काई साइन होलि-डे होम, खुमाणपुरा में रेव पार्टी व अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर सीओ गिर्वा व सीओ पश्चिम के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने कार्रवाई की।
जिसमें 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से अवैध शराब, गांजा बरामद किया। दोनों कार्रवाई में बाहर से बुलाई गई युवतियां वेश्यावृति और मुजरा डांस के लिए आई थी। आरोपियों में से एक अमेरिकन एनआरआई भी है, जिसके कब्जे से 3 लाख 20 हजार रुपए मूल्य के 4 हजार डॉलर मिले हैं।
पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की पिलाना की भागल में द पिनाकल प्रियाण फार्म हाउस पर अमित प्रधान नाम के आयोजक की ओर से युवतियां मंगवाकर मुजरा और वेश्यावृति का काम करवाया जा रहा था। पार्टी में अवैध शराब भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 रुपए लिए गए थे।

कार और अश्लील सामग्री बरामद

फार्म हाउस के हॉल से अंग्रेजी शराब व बीयर, अवैध गांजा, सिगरेट और अश्लील सामग्री और एक कार बरामद की। वहीं मुख्य आयोजनकर्ता जोधपुर निवासी अमित प्रधान को गिरफ्तार किया। एनआरआई बडौदा गुजरात निवासी जिगर शाह पुत्र जगदीश चन्द्र शाह, रोडिया रक्षित, जयमिन शाह. दीपक शाह. हिरेन भाई शाह, मोडी खेरोदा हाल उदयपुर निवासी दिशांत सिंह राजपूत, सवीना उदयपुर निवासी साहिल को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी, नशे में धुत अश्लील गानों पर डांस कर रही थी लड़कियां; उड़ाए जा रहे थे नोट, NRI समेत 28 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो