विधि महाविद्यालय कुल मतदाता : 1 हजार 621
मतदान : 1 हजार 24 प्रतिशत : 63 प्रतिशत —-
कला महाविद्यालय कुल मतदाता : 2 हजार 860
मतदान : 1 हजार 447
——- विज्ञान में सबसे ज्यादा मतदान
चुनाव में मतदान को लेकर विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खास रूचि दिखाई। विज्ञान महाविद्यालय के 67 प्रतिशत विद्यार्थियोंने मतदान किया। दूसरे नम्बर पर कॉमर्स कॉलेज में 66 प्रतिशत, इसके बाद विधि महाविद्यालय में 63 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम कला महाविद्यालय में 50.59 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
मीरा कन्या महाविद्यालय में 37 प्रतिशत मतदान शहर के मीरा कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी व एनएसयूआई ने सभी पदों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे। सवेरे आठ बजे से ही कॉलेज के बाहर छात्राओं का हुजूम एकत्रित हो गया। परिसर में केवल कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं के परिचय पत्र देखने के साथ ही भीतर प्रवेश दिया गया। इसके अलावा समर्थक बाहर ही खड़े होकर प्रचार कर रहे थे। दोपहर एक बजे समाप्त हुए मतदान तक 37 प्रतिशत छात्राओं ने मतदान किया।