कॉलेज का नाम -मतदाता- आई कार्ड जारी- जारी आई कार्ड प्रतिशत- शेष बचे आईकार्ड – बचे आईकार्ड प्रतिशत
की संख्या लॉ कॉलेज 931 – 588- 63.15% -343 -36.85% साइंस कॉलेज -4460 -3517 -78.85% -943 -21.15%
कॉमर्स कॉलेज -3311 -2520- 76.11% -791- 23.89%
एफएमएस- 666 – 438 – 65.76 – 228 – 34.24% कुल – 13572- 10122- 74.58%- 3450- 25.42%
——— कुल आई कार्ड वितरित – 10122
छात्रसंघ चुनाव विश्लेषक डॉ. भूपेंद्र आर्य ने बताया की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुल 13572 मतदाता है और अंतिम रूप से कुल 10122 विधार्थी ही अपना आईकार्ड ले कर गए है, इससे 3450 मतदाता जोकि विश्वविद्यालय के कुल मतदाताओं का 25.42% है मतदान के अधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंग, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन आदेश निकाल चुका है कि आई कार्ड के बिना किसी भी मतदाता को वोट नही डालने दिया जाएगा, जब जल्दबाजी में चुनाव कराने का निर्णय ही सरकार का था और यह बात सही है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के पास तैयारी पर्याप्त समय नहीं था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों से किस प्रकार का डर है कि बिना आईकार्ड के मतदान पर रोक लगा दी गईं है, जबकि एमपी और एमएलए के चुनाव में भी वैकल्पिक आधार पर मतदान की सुविधा है।
हमने आज जो आईकार्ड वितरित किए हैं, वे ही मतदान कर पाएंगे। मतदान के दिन तो आईकार्ड जारी नहीं कर सकेंगे, हमने सभी बचे हुए आइकार्ड सील करवा दिए हैं, इसे चुनाव के बाद ही खोला जा सकेगा।
सीआर देवासी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व रजिस्ट्रार सुविवि