scriptStudent Elections 2022 : सुखाडि़या विवि में 3450 छात्र वोटर गायब, नहीं दे पाएंगे वोट | Student Elections 2022, Student Elections In Udaipur MLSU | Patrika News
उदयपुर

Student Elections 2022 : सुखाडि़या विवि में 3450 छात्र वोटर गायब, नहीं दे पाएंगे वोट

Student Elections 2022 25.42 प्रतिशत मतदाता नहीं कर पाएंगे मताधिकार का उपयोग

उदयपुरAug 26, 2022 / 10:01 am

madhulika singh

student_election.jpg
Student Elections 2022

भुवनेश पंडया/उदयपुर. मोहनलाल सुखाडि़या विवि में शुक्रवार को होने वाले छात्रसंघ चुनावों में 3450 वोटर गायब हैं, यानी वे अपना वोट नहीं दे पाएंगे। विवि में कुल वोटर 13572 हैं, इनमें से विवि की ओर से 10122 छात्रों को ही आई कार्ड बांटे गए हैं। सभी कॉलेजों की ओर से जो आई कार्ड बांटे उनमें से बचे हुए कार्ड्स को सील करवा दिया गया हैं, ताकि किसी भी प्रकार से फर्जी मतदाता अन्दर प्रवेश नहीं पा सकेंगे। खास बात ये है कि साइंस कॉलेज ने 78.85% आईकार्ड वितरित किए हैं, जबकि सबसे कम आईकार्ड लॉ कॉलेज में बांटे गए हैं।
फेक्ट फाइल:
कॉलेज का नाम -मतदाता- आई कार्ड जारी- जारी आई कार्ड प्रतिशत- शेष बचे आईकार्ड – बचे आईकार्ड प्रतिशत
की संख्या

लॉ कॉलेज 931 – 588- 63.15% -343 -36.85%

साइंस कॉलेज -4460 -3517 -78.85% -943 -21.15%
कॉमर्स कॉलेज -3311 -2520- 76.11% -791- 23.89%
आर्ट्स कॉलेज- 4204 – 3059 – 72.76% – 1145 -27.24%
एफएमएस- 666 – 438 – 65.76 – 228 – 34.24%

कुल – 13572- 10122- 74.58%- 3450- 25.42%
———

कुल आई कार्ड वितरित – 10122

छात्रसंघ चुनाव विश्लेषक डॉ. भूपेंद्र आर्य ने बताया की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुल 13572 मतदाता है और अंतिम रूप से कुल 10122 विधार्थी ही अपना आईकार्ड ले कर गए है, इससे 3450 मतदाता जोकि विश्वविद्यालय के कुल मतदाताओं का 25.42% है मतदान के अधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंग, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन आदेश निकाल चुका है कि आई कार्ड के बिना किसी भी मतदाता को वोट नही डालने दिया जाएगा, जब जल्दबाजी में चुनाव कराने का निर्णय ही सरकार का था और यह बात सही है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के पास तैयारी पर्याप्त समय नहीं था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों से किस प्रकार का डर है कि बिना आईकार्ड के मतदान पर रोक लगा दी गईं है, जबकि एमपी और एमएलए के चुनाव में भी वैकल्पिक आधार पर मतदान की सुविधा है।
—–
हमने आज जो आईकार्ड वितरित किए हैं, वे ही मतदान कर पाएंगे। मतदान के दिन तो आईकार्ड जारी नहीं कर सकेंगे, हमने सभी बचे हुए आइकार्ड सील करवा दिए हैं, इसे चुनाव के बाद ही खोला जा सकेगा।
सीआर देवासी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व रजिस्ट्रार सुविवि

Hindi News / Udaipur / Student Elections 2022 : सुखाडि़या विवि में 3450 छात्र वोटर गायब, नहीं दे पाएंगे वोट

ट्रेंडिंग वीडियो