scriptसलूम्बर विधानसभा उपचुनाव परिणाम : मतगणना के 11 राउंड पूरे, 9681 वोट से बीएपी आगे | Salumber assembly by-election result: BAP ahead by 11803 votes till sixth round | Patrika News
उदयपुर

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव परिणाम : मतगणना के 11 राउंड पूरे, 9681 वोट से बीएपी आगे

सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना जारी, परिणाम के साथ-साथ बढ़ रही प्रत्या​शियों की धड़कनें

उदयपुरNov 23, 2024 / 12:10 pm

Shubham Kadelkar

मतगणना

उदयपुर. सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को मतगणना जारी है। अब तक मतगणना के 11 राउंड पूरे हो चुके है। जिसमें बीएपी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा 9681 की लीड लेकर आगे चल रहे है। उन्हें अब तक 46998 वोट मिले है। वहीं, भाजपा की शांता मीणा को 37317 वोट व कांग्रेस की रेशमा मीणा को 15079 वोट मिले है। इधर, जैसे-जैसे राउंड बढ़ रहे है, प्रत्या​शियों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है। कार्यकर्ताओं में अपने प्रत्या​शियों को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

सलूम्बर से जुड़े रोचक पहलू

  • सलूम्बर सीट शुरुआत से ही जनजाति रिजर्व सीट रही है। शुरुआती तीन चुनाव तक इस सीट पर दो विधायक चुने जाते थे।
  • सलूम्बर सीट कई बार बनती-बिखरती रही। शुरुआती सालों में सलूम्बर सीट सराड़ा के साथ कही जाती थी।
  • पहले सलूम्बर सीट का दायरा कुराबड़ और शहर के बेड़वास तक रहा था। उस समय उदयपुर ग्रामीण सीट अस्तित्व में नहीं थी।
  • उदयपुर ग्रामीण सीट बनने पर पेराफेरी क्षेत्र इसमें शामिल किया गया। कुराबड़ को वल्लभनगर में जोड़ा और फिर सलूम्बर का दायरा तय हुआ।

एक नजर में: सलूम्बर उपचुनाव

  • 06 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में
  • 67.7 प्रतिशत हुआ था मतदान
  • 22 राउण्ड में होगी मतगणना

Hindi News / Udaipur / सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव परिणाम : मतगणना के 11 राउंड पूरे, 9681 वोट से बीएपी आगे

ट्रेंडिंग वीडियो