scriptफिर खटारा रोडवेज बस बीच रास्ते में हुई बंद, परेशान हुए यात्री | Roadways bus stopped in midway, passengers upset | Patrika News
उदयपुर

फिर खटारा रोडवेज बस बीच रास्ते में हुई बंद, परेशान हुए यात्री

उदयपुर से अंबाजी वाया झाडोल आ रही थी बस

उदयपुरFeb 19, 2024 / 12:37 am

Shubham Kadelkar

फिर खटारा रोडवेज बस बीच रास्ते में हुई बंद, परेशान हुए यात्री

रोडवेज बस बीच रास्ते में पड़ी बंद

झाड़ोल. झाडोल-कोटडा मार्ग पर लंबे समय से रोडवेज की खटारा बसों का संचालन हो रहा है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उदयपुर से अंबाजी वाया झाडोल होकर चलने वाली रोडवेज बस रविवार को उदयपुर से अंबाजी पहुंचकर वापस रिटर्न आ रही थी। तब पानरवा के निकट रोडवेज बस खराब हो गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम के समय मात्र एक बस जो उदयपुर पहुंचती है। इस पर बीच रास्ते में यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेकर दो से तीन गुना अधिक किराया देकर उदयपुर पहुंचना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि झाड़ोल से उदयपुर तक यात्रियों को जीप का 100 से 150 रुपया किराया देकर मजबूरन अपने स्थान तक पहुंचना पड़ा।

यात्रियों ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व यहां 16 रोडवेज बसों का संचालन होता था। मगर वर्तमान में मात्र पांच बसों का संचालन हो रहा है। वह भी खटारा बस है, जो आए दिन रास्तों में खराब हो रही है। जिससे यात्रियों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मजबूरन यात्रियों को बीच रास्ते से अन्य निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
मंत्री खराड़ी का है गृह क्षेत्र

विधानसभा क्षेत्र झाडोल के जनजाति विकास एवं गृह रक्षा विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी का गृह क्षेत्र भी यही है। इस संबंध में कई बार जनजाति विकास मंत्री एवं रोडवेज के अधिकारियों को ग्रामीणों ने क्षेत्र में बसों का संचालन बढ़ाने एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय तक संचालन कराने के लिए कहा। लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने मंत्री खराड़ी से शीघ्र क्षेत्र में बसों का संचालन बढ़ाने तथा खटारा बसों की बजाय अच्छी बसों के संचालन की मांग की है।

Hindi News / Udaipur / फिर खटारा रोडवेज बस बीच रास्ते में हुई बंद, परेशान हुए यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो