ट्रेन ले रही है अधिक समय
उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन जयपुर आवागमन करने वाली अन्य ट्रेनों से मात्र एक से डेढ़ घंटा पहले ही गंतव्य तक पहुंचा रही है, जबकि इसके शिड्यूल को सही तरीके से सेट किया जाए तो यह अन्य ट्रेनों से दो से ढाई घंटे पहले गंतव्य तक पहुंच सकती है। उदयपुर से जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 20979 सुबह 7.50 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर 9.25 बजे पहुंचती है। यानि इस सफर में यह ट्रेन 1 घंटा 35 मिनट का समय लेती है। इसी प्रकार वापसी में चित्तौड़गढ़ स्टेशन से रात 7.55 पर ट्रेन रवाना होती है और उदयपुर सिटी स्टेशन पर रात 10.08 बजे पहुंचती है। ऐसे में उसी दूरी के लिए यह ट्रेन 2 घंटा 13 मिनट का समय ले रही है। यह भी पढ़ें – राजस्थान की पहली हाईटेक सिटी की घोषणा अटकी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग क्रॉसिंग के चक्कर में रुकती है ट्रेन
यात्रियों के अनुसार इस ट्रेन में 985 रुपए टिकट है। खाना साथ में लेने पर टिकट की राशि बढ़कर 1330 रुपए हो जाती है। ट्रेन की रतार अधिक है, लेकिन मार्ग में कई जगह अन्य ट्रेनों को क्रॉसिंग देने के लिए इसे रोका जा रहा है। ऐसे में यह ट्रेन छह से सवा छह घंटे का समय उदयपुर-जयपुर के बीच ले रही है। क्रॉसिंग के समय को ध्यान में रखकर वंदेभारत के समय को परिवर्तित किया जाए तो यह ट्रेन समय से पौन से एक घंटा पूर्व गंतव्य तक पहुंच सकती है।