उदयपुर में ऐसे बढ़े यूजर
अभी तक उदयपुर जिले में बीएसएनएल मोबाइल कंज्यूमर 2 लाख 97 हजार 540 है। जिले में बीते 20 दिनों में 11 हजार 409 नए कंज्यूमर बीएसएनएल से जुड़े, वहीं 2 हजार 801 सिम अन्य कपनियों से बीएसएनएल में पोर्ट करवाई गई। बीएसएनएल नेटवर्क की बात करें तो शहर में 4 जी के 39 टावर लग चुके हैं, जबकि 307 टावर लगाने का टारगेट रखा गया है। जिले के दूर दराज के गांव, जहां किसी तरह का मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां बीएसएनएल नेटवर्क पहुंचा रहा है।डिवीजन में बढ़ेंगे 4-जी टावर
उदयपुर जिला
ब्लॉक – टावर संख्यागिर्वा – 14
उदयपुर – 01
वल्लभनगर – 05
गोगुन्दा – 16
झाड़ोल – 30
कानोड़ – 01
बड़गांव – 02
भींडर – 08
खेरवाड़ा – 06
कोटड़ा – 53
मावली – 02
ऋषभदेव – 04
सलूबर जिला
सलूबर – 10सराड़ा – 05
राजसमंद जिला
आमेट – 11भीम – 09
देलवाड़ा – 05
देवगढ़ – 07
गढ़बोर – 09
खमनोर – 10
कुंभलगढ़ – 17
कुंवारिया – 09
नाथद्वारा – 05
रेलमगरा – 13
राजसमंद – 24
प्रतापगढ़ जिला
धरियावद – 04लसाड़िया – 12
एक नजर…
2,43,091 नए उपभोक्ता बीस दिन में जुड़े।46,432 उपभोक्ता जून में जुड़े थे।
93,213 सिम हुए पोर्ट बीएसएनएल में।
53,41,824 बीएसएनएल कंज्यूमर प्रदेश में। यह भी पढ़ें – Rajasthan : 100 करोड़ से खाटूश्यामजी का बनेगा भव्य मंदिर, इस बार 36 हजार वरिष्ठजन करेंगे तीर्थ यात्रा