पुलिस ने बताया कि बड़ी ऊंदरी निवासी पन्नालाल (75) पुत्र हीरालाल पूर्बिया गांव में ही किराणे की दुकान चलाते थे। वहीं रहते थे। पत्नी नयाखेड़ा में दूसरे मकान पर रहती है। शनिवार रात किसी ने उनकी हत्या कर दी। हत्यारों ने बुजुर्ग की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया था। ऐसे में पूरी दुकान खून से लथपथ हो गई थी। दुकान में पूरा सामान बिखरा पड़ा था।
सोमवार को बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने से पहले परिजनों ने नयाखेड़ा में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बुजुर्ग की हत्या जानबूझकर की है। दुकान लूटने के लिए आने वाले लोग इस प्रकार का कृत्य नहीं कर सकते।
उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। प्रदर्शन की जानकारी पर नाई थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे और परिजनों से समझाइश की। बताया कि मामले में कुछ लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप करेगी। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद लोग माने और बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।