थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि दोनों युवक बाइक से अपने घर आ रहे थे। सामने से एक बाइक चालक तेज गति से आया और बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पाटिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। शनिवार देर शाम पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक मगनलाल के भाई प्रकाश चंद्र पारगी की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले में हेड कांस्टेबल श्रवणराम की ओर से अनुसंधान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक एक ही गांव में आसपास ही रहते थे। दोनों की मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। दोनों मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।