scriptRajasthan Tirth Yatra Yojana: हर दूसरा बुजुर्ग जाना चाहता है रामेश्वर, हर तीसरे को जगन्नाथपुरी पसन्द | Rajasthan Tirth Yatra Yojana senior citizen wants to go Rameshwar and Jagannath puri udaipur news | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Tirth Yatra Yojana: हर दूसरा बुजुर्ग जाना चाहता है रामेश्वर, हर तीसरे को जगन्नाथपुरी पसन्द

Rajasthan Tirth Yatra Yojana: इस साल तीर्थयात्रा के लिए 94 हजार बुजुर्गों ने आवेदन किया है।

उदयपुरSep 25, 2024 / 02:26 pm

Alfiya Khan

Rajasthan Tirth Yatra Yojana

file photo

उदयपुर। प्रदेशभर से हर दूसरा बुजुर्ग जाना चाहता है रामेश्वर की यात्रा पर, वहीं हर तीसरे को जगन्नाथपुरी धाम पसन्द है। यह स्थिति देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत आवेदन में सामने आई। इस साल तीर्थयात्रा के लिए 94 हजार बुजुर्गों ने आवेदन किया है।
मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि रही। आवेदनों की संख्या के अनुसार अब हर 13वें यात्री को पशुपतिनाथ की हवाई यात्रा और हर तीसरे बुजुर्ग को ट्रेन से तीर्थयात्रा का मौका मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत इस साल के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 सितम्बर को शुरू की गई थी, जो 23 सितम्बर को पूरी हुई। पहले 19 सितम्बर को अंतिम तिथि थी, जिसे आगे बढ़ाया गया।
यह भी पढ़ें

मानसून को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, राजस्थान के इन जिलों से हो चुकी है विदाई, अब नहीं होगी बारिश

Tirth Yatra Yojana
बीस दिनों के दरमियान प्रदेशभर के जिलों से ऑनलाइन आवेदन किए गए। आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा जयपुर से 10 से अधिक यात्री जयपुर से यात्रा पर जाना चाहते हैं, वहीं दूसरे नम्बर पर उदयपुर है, जहां से यात्रियों की संख्या 9 हजार से अधिक है। तीसरे स्थान पर कोटा से करीब 8 हजार यात्री संख्या है।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Tirth Yatra Yojana: हर दूसरा बुजुर्ग जाना चाहता है रामेश्वर, हर तीसरे को जगन्नाथपुरी पसन्द

ट्रेंडिंग वीडियो