उदयपुर।प्रदेशभर से हर दूसरा बुजुर्ग जाना चाहता है रामेश्वर की यात्रा पर, वहीं हर तीसरे को जगन्नाथपुरी धाम पसन्द है। यह स्थिति देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत आवेदन में सामने आई। इस साल तीर्थयात्रा के लिए 94 हजार बुजुर्गों ने आवेदन किया है।
मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि रही। आवेदनों की संख्या के अनुसार अब हर 13वें यात्री को पशुपतिनाथ की हवाई यात्रा और हर तीसरे बुजुर्ग को ट्रेन से तीर्थयात्रा का मौका मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत इस साल के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 सितम्बर को शुरू की गई थी, जो 23 सितम्बर को पूरी हुई। पहले 19 सितम्बर को अंतिम तिथि थी, जिसे आगे बढ़ाया गया।
बीस दिनों के दरमियान प्रदेशभर के जिलों से ऑनलाइन आवेदन किए गए। आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा जयपुर से 10 से अधिक यात्री जयपुर से यात्रा पर जाना चाहते हैं, वहीं दूसरे नम्बर पर उदयपुर है, जहां से यात्रियों की संख्या 9 हजार से अधिक है। तीसरे स्थान पर कोटा से करीब 8 हजार यात्री संख्या है।