उदयपुर

भारी बारिश से रास्ते बंद, शिक्षिकाएं और 20 विद्यार्थियों को स्कूल में गुजारनी पड़ी रात

मदार के पास रपट तेज होने से बंद हुए रास्ते- सुध लेने के लिए स्कूल पहुंचे तहसीलदार
 

उदयपुरAug 24, 2022 / 01:04 am

Mukesh Hingar

भारी बारिश से रास्ते बंद, शिक्षिकाएं और 20 विद्यार्थियों को स्कूल में गुजारनी पड़ी रात

उदयपुर शहर के समीप छोटा मदार व बड़ा मदार तालाब में पानी की तेज आवक एवं कायलों का गुड़ा को जोडऩे वाली रपट पर पानी बढऩे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदार के विद्यार्थी व शिक्षक स्कूल में ही फंस गए। शिक्षकों के अपने मुकाम पर पहुंचने और बच्चों के पास के गांव तक जान के रास्ते बंद है। प्रधानाचार्य सीता मोगिया के साथ छह शिक्षक व 20 विद्यार्थियों को स्कूल में ही रात गुजारनी पड़ी। स्कूल में रात बिताते शिक्षक और विद्यार्थियों के भोजन-पानी और ठहरने का बंदोबस्त स्थानीय ग्रामीणों ने किया। नजदीकी गांव कायलों का गुड़ा, घोडान कला व तालाब की मगरी निवासी विद्यार्थी के साथ प्रधानाचार्य मोगिया, प्राध्यापक संतोष व्यास, अजय दशोरा, सुविधा दवे, बिन्नू शेखावत व कृष्णा पवार शामिल है।
मानसून का ऑरेंज अलर्ट: मेवाड़ के नदी-नाले उफान पर

उदयपुर. मानसून के छठे दौर में उदयपुर जिले के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के चलते लगातार बरसात से हर ओर पानी ही पानी हो गया। रात 2 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर मंगलवार शाम तक जारी रहा। इस दरमियान 15 घंटे में अलसीगढ़ में सवा चार और उदयपुर शहर में पौने चार इंच बारिश हुई। उदयपुर शहर और नदी किनारे के गांवों में पानी भर गया, वहीं मलबा गिरने से झाड़ोल और गोगुन्दा हाइवे बंद हो गए। भारी बरसात के चलते उदयपुर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी बरसात के चलते ऊपरी क्षेत्र के अलसीगढ़ और मानसीवाकल बांध छलक गए, जिनसे बहाव भी तेज बना हुआ है। तेज आवक के चलते सिसारमा, अमरजोक और आयड़ नदियां उफान पर रही।

Hindi News / Udaipur / भारी बारिश से रास्ते बंद, शिक्षिकाएं और 20 विद्यार्थियों को स्कूल में गुजारनी पड़ी रात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.