scriptRajasthan CET Jobs 2024: सीइटी सीनियर सेकंडरी में आवेदन आज से, इन परीक्षाओं में हो सकेंगे शामिल | Rajasthan CET Jobs Application CET Senior Secondary exam 2024 application | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan CET Jobs 2024: सीइटी सीनियर सेकंडरी में आवेदन आज से, इन परीक्षाओं में हो सकेंगे शामिल

Rajasthan Jobs 2024: इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यथी 2 सितम्बर से आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर निर्धारित की है।

उदयपुरSep 02, 2024 / 10:23 am

Alfiya Khan

उदयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (सीइटी – सीनियर सेकंडरी स्तर) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यथी 2 सितम्बर से आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर निर्धारित की है। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा।

सीइटी केवल पात्रता परीक्षा, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

सीइटी सीनियर सेकंडरी और स्नातक स्तर की परीक्षा केवल पात्रता परीक्षा है जो संबंधित मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता निर्धारित करेगी। इसमें अभ्यर्थियों का चयन रिक्त पदों के अनुसार वरीयता के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में भी कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि, परीक्षा के दौरान गलत जवाब पर अभ्यर्थियों के नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें

त्योहारों के सीजन में बढ़ रही टिकटों की डिमांड, रेलवे ने इन ट्रेनों में दी यह सुविधा

सीइटी स्नातक के लिए आवेदन 7 सितम्बर तक

इधर, सीइटी स्नातर स्तर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन 7 सितम्बर तक ही किए जा सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक 4 दिन के लिए विभिन्न पारियों में किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर अकाउंटेंट भर्ती, पटवारी भर्ती, ग्राम विकास अधिकारी, तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट भर्ती, सब जेलर वैकेंसी जैसी भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकते हैं। खास बात है कि इस बार सीइटी का आयोजन लगभग 30000 से अधिक भर्तियों के लिए किया जा रहा है।

सेवा का नाम पद का नाम

राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल

राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक

राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड-।।

राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा कनिष्ठ सहायक
राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड-।।

राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) जमादार ग्रेड-।।

राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा कांस्टेबल

राजस्थान पंचायती राज कनिष्ठ सहायक

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कनिष्ठ सहायक
राजस्थान कृषि उपज मण्डी (मण्डी समिति कर्मचारी) सेवा कनिष्ठ सहायक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) विनियम लिपिक ग्रेड सेकंड

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम व विनियम कनिष्ठ सहायक

Hindi News / Udaipur / Rajasthan CET Jobs 2024: सीइटी सीनियर सेकंडरी में आवेदन आज से, इन परीक्षाओं में हो सकेंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो