scriptRajasthan Accident: सालंग बावजी के दर्शन कर लौट रहे 5 दोस्तों की कार नदी में गिरी, दो की मौत | Rajasthan Accident: Uncontrolled Car Fell Into The river in Udaipur, Two Youths Died | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Accident: सालंग बावजी के दर्शन कर लौट रहे 5 दोस्तों की कार नदी में गिरी, दो की मौत

राजस्थान के उदयपुर जिले में हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

उदयपुरJul 15, 2024 / 12:18 pm

Anil Prajapat

udaipur news
Rajasthan News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार देर रात हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब पांच दोस्त कार में सवार होकर काकन सागवाड़ा स्थित सालंग बावजी के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर अचानक ब्रेक लगने से कार अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे नदी के बहाव क्षेत्र जाकर कार गिर गई। इस भीषण हादसे में दो दोस्तों की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन दोस्त घायल हो गए।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में चिराग मेघवाल एवं तिलकेश डामोर की मौत हो गई। मृतक खेरवाड़ा की गोविंद कॉलोनी के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों की मदद से तीन युवकों को बचा लिया। हालांकि, तीन युवक घायल हुए है, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
udaipur accident

ग्रामीणों ने बताया क्यों हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक कार के सामने गाय आ जाने से तेज ब्रेक लगाने से कार अनियंत्रित हो गई और नालाफला पुलिया पर नदी के बहाव क्षेत्र में जा गिरी। नदी में कार पूरी तरह समा गई। ऐसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, बाकी तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर काफी मशक्कत के बाद बचा लिया।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Accident: सालंग बावजी के दर्शन कर लौट रहे 5 दोस्तों की कार नदी में गिरी, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो