थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में चिराग मेघवाल एवं तिलकेश डामोर की मौत हो गई। मृतक खेरवाड़ा की गोविंद कॉलोनी के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों की मदद से तीन युवकों को बचा लिया। हालांकि, तीन युवक घायल हुए है, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने बताया क्यों हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक कार के सामने गाय आ जाने से तेज ब्रेक लगाने से कार अनियंत्रित हो गई और नालाफला पुलिया पर नदी के बहाव क्षेत्र में जा गिरी। नदी में कार पूरी तरह समा गई। ऐसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, बाकी तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर काफी मशक्कत के बाद बचा लिया।