scriptRain at udaipur: मानसून के अन्तिम दौर में जमकर बरसे मेघ, नदी-नालों में आया पानी | Rain in udaipur: weather news of udaipur | Patrika News
उदयपुर

Rain at udaipur: मानसून के अन्तिम दौर में जमकर बरसे मेघ, नदी-नालों में आया पानी

उदयपुर .संभाग में मानसून का अन्तिम दौर धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। सोमवार को शहर सहित जिले में खंडीय बरसात हुई।

उदयपुरSep 12, 2017 / 12:03 pm

Dhirendra Joshi

Rain in udaipur: weather news of udaipur
उदयपुर . संभाग में मानसून का अन्तिम दौर धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। सोमवार को शहर सहित जिले में खंडीय बरसात हुई। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज छींटे पड़े। बारिश से नदी-नाले फिर उफान पर आ गए और जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई।
इधर, देवास में बीती रात को आधा इंच बरसात व दोपहर में उभयेश्वर की पहाडिय़ों में करीब आधा घंटा तेज बरसात होने से मोरवानिया नदी में पानी उफनने लगा। उदयपुर-उभेश्वर मार्ग की तीनों पुलिया पर पानी बहने लगा। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने वाहन रोक लिए, वहीं कुछ ने जोखिम उठा कर पुलिया के पार पहुंचे। मदार के केचमेंट एरिया में भी तेज बरसात होने से छोटा व बड़ा मदार दोनों तालाब में पानी की आवक तेज हो गई जिससे वरड़ा जाने वाली पुलिया पर पानी की बहने लगा। साथ ही फतहसागर में पानी की आवक बढ़ गई। हालांकि शहर में बारिश का दौर धीमा रहा। जिले के भींडर, कानोड़, खरसाण, झल्लारा, सलूम्बर सहित कई इलाकों में बारिश हुई।
READ MORE: उदयपुर की पौषी सिंघवी और हिमांशी झंवर ने देश-विदेश में मचाई धूम, किया उदयपुर का नाम रोशन


भीण्डर पसं. नगर एवं आसपास क्षेत्र में शाम 4 बजे से करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। बांसड़ा, केदारिया, सुन्दरपुरा, गोपालपुरा, चारगदिया, निमड़ी, कुंथवास, सवना, धारता, सालेड़ा, मोतिदा, पाणुन्द, डाबियों का खेड़ा आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई।

झल्लारा. कस्बे सहित शेषपुर व आसपास के गांवों में तेज हवाओं के साथ बीस मिनट मूसलधार बारिश हुई, जिससे सडंकुे दरिया बन गईं।

खेरोदा. अमरपुरा खालसा व बांसड़ा में आधा घंटा मूसलधार व इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर चला।
खरसाण. गांंव सहित आसपास तेज बरसात हुई।

कानोड़. कस्बे में सवा तीन बजे मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

घासा. गांव मेंं एक घंटा तेज बारिश हुई। खेतों में फसलें आड़ी पड़ गई व सडक़ों पर पानी भर गया। आसपास के गांवों मांगथला,नेता का गुड़ा, रख्यावल में भी तेज बारिश के समाचार है।
सिंदु. गांव में आधा घंटा तेज बारिश हुई। सडक़ों पर पानी बह निकला। कहीं कहीं सडक़ों पर पानी भर गया।

बनोड़ा. क्षेत्र में शाम 5 बजे आधा घंटा तेज बारिश हुई। सरणी नदी में आवक तेज हुई। अम्बामाता बांध एवं बनोड़ा तालाब में भी पानी आया। बनोड़ा सहित ईसरवास, गांवड़ापाल, करावली, मोरीला, मालपुर, बोरज, बेड़ावल में भी तेज बारिश के समाचार है।
बाठेड़ा खुर्द. क्षेत्र के अडि़ंदा, धावडिय़ा, पदमेला, बाठेड़ा कलां व मनोहरपुरा में एक घंटा तेज बारिश हुई।
कोटड़ा में सर्वाधिक व डाया में न्यूनतम वर्षा
जिले में अब तक सर्वाधिक 1312 मिमी कुल वर्षा कोटड़ा स्थित वर्षा मापक केन्द्र तथा सबसे कम 387 मिमी डाया जलाशय पर दर्ज हुई है।
READ MORE: नगर निगम ने सरकारी विद्यालयों में क्लास रूम तो स्मार्ट बना दिए, लेकिन संचालित करने वाले नहीं मिले

एक जून 2017 से अब तक दर्ज वर्षा
स्थान… बारिश
उदयपुर… 619 ( एमएम में)
सेई डेम… 1130
सलूम्बर… 1112
स्वरूपसागर… 623
उदयसागर… 515
वल्लभनगर… 566
बागोलिया… 487
जयसमंद… 1148
गोगुन्दा… 793
केजड़… 806
ओगणा… 952
देवास… 761
सोमपिकअप… 719
सोमकागदर… 658
झाड़ोल… 764
ऋ षभदेव… 871
मदार… 434
नाई… 472
खेरवाड़ा… 713
बावलवाड़ा… 889
सेमारी… 814

Hindi News / Udaipur / Rain at udaipur: मानसून के अन्तिम दौर में जमकर बरसे मेघ, नदी-नालों में आया पानी

ट्रेंडिंग वीडियो