scriptपेट्रोल पंप पर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हस्ताक्षर कर जताया विरोध | petrol-disel price in udaipur congress virhod in udaipur | Patrika News
उदयपुर

पेट्रोल पंप पर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हस्ताक्षर कर जताया विरोध

शहर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन

उदयपुरJul 09, 2021 / 10:59 pm

Mukesh Hingar

पेट्रोल पंप पर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हस्ताक्षर कर जताया विरोध

पेट्रोल पंप पर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हस्ताक्षर कर जताया विरोध

उदयपुर. केन्द्र सरकार से पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत शुक्रवार को उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एम.बी. हॉस्पीटल रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर करत हुए अपना विरोध दर्ज कराया। नेताओं ने कहा कि कोरोना के इस दौर में जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, इससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। निर्वतमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम को पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, फतहसिंह राठौड़, अजय सिंह, हरीश शर्मा, सोमेश्वर मीणा, के. जी. मून्दड़ा, दिनेश दवे, नजमा मेवाफरोश, पार्षद फिरोज अहमद शेख, सीमा पंचोली, विकास कच्छारा, शंकर चंदेल, रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, विनोद जैन, मोहसिन खान आदि मौजूद थे।
कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से भी शुक्रवार को चेतक सर्कल स्थित पेट्रोल पम्प पर दामों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया गया। ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश दया, प्रदेश महासचिव तुलसीराम लौहार, ए ब्लॉक अध्यक्ष संतोष प्रजापत, बी ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार प्रजापत आदि मौजूद थे।

एनएसयूआई की साइकिल रैली
एनएसयूआई ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ साइकिल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया तथा युवाओं को जागरूक किया। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कुशलेश चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई उदयपुर द्वारा यह विरोध जताया गया। विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग चौधरी ने बताया कि महंगाई, डीजल-पेट्रोल व गैस के दाम बढऩे के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान शक्ति सिंह झाला, प्रदेश संयोजक मोहित चौधरी, अमित पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Hindi News / Udaipur / पेट्रोल पंप पर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हस्ताक्षर कर जताया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो