इस कार्रवाई के पीछे एसीबी को एक गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके अनुसार राठौड़ ने अपने पद के दुरुपयोग से अवैध तरीके से संपत्तियां अर्जित की हैं। एसीबी ने चार ठिकानो, जयमल के आवास, होटल, पैतृक गांव और अन्य ठिकानों पर छापे मारे। राठौड़ के खिलाफ दर्ज मामले के तहत उन्हें मिलने वाले लाभ के खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए थे।
एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में मिली संपत्तियों में सरदारपुरा योजना में एक मकान, सज्जनगढ़ रोड पर एक आलीशान होटल, और भीलवाड़ा में कई आवासीय भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा जयमल के निवास से सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि भी बरामद की गई है।
राठौड़ की पत्नी और पुत्र के नाम पर एक चार मंजिला होटल मानविलास रिसॉर्ट भी है, जिसमें करोड़ों रुपये का निवेश पाया गया। इस होटल में एक रूफटॉप रेस्टोरेंट भी है। छापेमारी के दौरान लगभग 100 महंगी शराब की बोतलें और वन्यजीवों से संबंधित अवशेष भी मिले हैं। जिसके लिए संबंधित थाने को सूचित किया गया है।