scriptIndian Railways: राजस्थान जा रहे है तो ट्रेनों की ये लिस्ट देख लें, 13 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव | Passengers rajasthan train Timetable Changes 13 Udaipur Train Services Certain Stations | Patrika News
उदयपुर

Indian Railways: राजस्थान जा रहे है तो ट्रेनों की ये लिस्ट देख लें, 13 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

Train News Today: उदयपुर आवागमन करने वाली 13 रेलसेवाओं के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

उदयपुरAug 31, 2024 / 11:55 am

Alfiya Khan

Special train news

Special train news

उदयपुर। उदयपुर आवागमन करने वाली 13 रेलसेवाओं के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेवाड़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इन 13 ट्रेनों में कुछ आंशिक परिवर्तन किए हैं तो कुछ स्टेशनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इनमें कम दूरी और लंबे रूट के ट्रेन भी शामिल है।
गाडी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ़ स्पेशल रेलसेवा जो 2 सितंबर से उदयपुर सिटी से ही संचालन समय बदला गया है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ के 6 स्टेशनों से गुजरती है। अंतिम स्टेशन चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर पहले रात के 10:15 पर पहुंचती थी लेकिन अब यह रात के 10:05 पर पहुंचेगी।
गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर से उदयपुर सिटी से रात के 9:10 बजे की जगह पर परिवर्तित समय रात के 8:55 पर बजे रवाना होगी।

गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो 4 सितंबर से उदयपुर सिटी से रवाना होगी। उदयपुर सिटी से ही इसके समय में बदलाव किया गया है। यह उदयपुर से पहले 9:10 पर रवाना होती थी। यह ट्रेन निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ होकर गुजरती है।
गाडी संख्या 19576, नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस रेलसेवा जो 5 सितंबर से नाथद्वारा से चलेगी। प्रारंभिक स्टेशन से ही इसका समय बदला जा रहा है। अब यह ट्रेन नाथद्वारा से रात के 8:55 बजे की जगह रात के 8:30 पर रवाना होगी। यह मावली स्टेशन पर रात के 9:50 पहुंचेगी और रात के 9:45 पर रवाना होगी।
गाडी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर उदयपुर सिटी से रवाना होगी। उसके रास्ते में आने वाले स्टेशनों में संचालन समय को बदला गया है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ जिले के चार स्टेशनों से होकर गुजरती है। इसके शुरुआती स्टेशन उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली, फतहनगर, भूपालसागर और कपासन में टाइम चेंज नहीं किया गया है। इसका समय चित्तौड़गढ़ स्टेशन से किया गया है। चित्तौड़गढ़ में अब यह ट्रेन दोपहर के 3:55 की जगह दोपहर 3:50 पर पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन शाम के 4:10 की जगह अब शाम के 4:05 पर रवाना होगी।
गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर से उदयपुर सिटी से रवाना होगी उसके रास्ते आने वाले स्टेशनों में संचालन का समय बदला गया है। शुरुआती स्टेशन उदयपुर चित्तौड़गढ़ और गुलाबपुरा में इसका समय बदला नहीं गया है। जबकि नसीराबाद से मदार तक इसकी टाइमिंग चेंज की गई है।
गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 1 सितंबर से खजुराहो से रवाना होगी। शुरुआती स्टेशनों पर इसका असर नहीं होगा लेकिन राणा प्रताप नगर और उदयपुर सिटी में ट्रेन के आने जाने का समय बदला जा रहा है।
गाडी संख्या 12963, निज्जामुद्दीन-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 1 सितंबर से निज्जामुद्दीन से रवाना होगी, उसके मार्ग के राणा प्रतापनगर स्टेशन पर 06.40 बजे आने और 06.42 बजे रवाना के स्थान पर अब 06.46 बजे आने और 06.48 बजे रवाना होगी। उसके बाद उदयपुर सिटी स्टेशन पर 07.15 बजे के स्थान पर 07.25 बजे पहुंचेगी। शुरुआती स्टेशनों पर इसका समय बदला नहीं गया।
गाडी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जो 2 सितंबर से बड़ी सादड़ी से रवाना होगी, उसके रूट के स्टेशनों में संचालन समय में बदलाव किया गया है। शुरू के पांच स्टेशनों पर बड़ी सादड़ी, बांसी बोहेरा, कानौर, भिंडर और खेरोदा के समय में बदलाव नहीं किया गया है। समय का बदलाव वल्लभनगर स्टेशन से किया गया है।
गाडी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जो 2 सितंबर से चित्तौड़गढ़ के घोसुंडा स्टेशन से रवाना होगी, उसके मार्ग के शुरुआती स्टेशनों जैसे घोसुंडा, नेतावल, पांडोली, कपासन स्टेशनों पर समय परिवर्तन नहीं हुआ। जबकि यह ट्रेन भूपालसागर पहले सुबह 6:58 पर पहुंचती थी लेकिन अब यह 6:59 पर पहुंचेगी। इसी तरह सुबह 6:59 के रवानगी समय को बदलकर 7:00 कर दिया गया। इसके बाद से सभी स्टेशनों का समय बदल गया है।
यह भी पढ़ें

हज यात्रा 2025: मुकद्दस सफर के दौरान नहीं बना सकेंगे भोजन, जानें और क्या बदला नियम

गाडी संख्या 19670, पाटलीपुत्र- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 6 सितंबर से पाटलीपुत्र से रवाना होगी, उसके मार्ग में आने वाले स्टेशनों के समय में बदलाव किया गया है। इस ट्रेन के शुरुआती स्टेशनों के समय में बदलाव नहीं किया गया है जबकि अब यह मावली स्टेशन पर सुबह 6:13 की जगह सुबह 6:18 पर पहुंचेगी। इसी तरह सुबह 6:15 की जगह अब यह ट्रेन सुबह 6:20 पर रवाना होगी। वहीं, अब यह उदयपुर सिटी स्टेशन पर सुबह 7:30 की जगह सुबह 8:05 पर पहुंचेगी।
गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर से रतलाम से रवाना होगी, वह उदयपुर स्टेशन पर 23.35 बजे के स्थान पर 23.30 बजे आगमन करेगी।

गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 5 सितंबर से कामाख्या से रवाना होगी, वह मावली स्टेशन पर रात के 10:53 की जगह अब 11:00 पहुंचेगी। जबकि अब यह ट्रेन 10:55 पर रवाना होने की जगह अब 11:02 पर रवाना होगी। इसी तरह, राणा प्रताप नगर स्टेशन पर ट्रेन रात के 11:28 की जगह रात के 12:01 पर पहुंचेगी। इसी स्टेशन से ट्रेन अब रात के 11:30 की जगह रात के 12:03 पर रवाना होगी। यह ट्रेन अपने आखिरी स्टेशन उदयपुर में रात के 11:55 की जगह रात के 12:25 पर पहुंचेगी।

Hindi News/ Udaipur / Indian Railways: राजस्थान जा रहे है तो ट्रेनों की ये लिस्ट देख लें, 13 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो