scriptउदयपुर-असारवा रेलवे लाइनः ओड़ा रेलवे पुल पर विस्फोट के बाद घट गया यात्री भार | Passenger load effected after blast on railway bridge in udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर-असारवा रेलवे लाइनः ओड़ा रेलवे पुल पर विस्फोट के बाद घट गया यात्री भार

ओड़ा पुल पर विस्फोट के बाद रेल यात्री भार में काफी अंतर आया है। जनरल डिब्बों में घटना से पहले प्रतिदिन औसत 250 टिकट बुक हो रहे थे। यह संख्या घटना के बाद घटकर 150 के करीब रह गई है।

उदयपुरNov 18, 2022 / 10:07 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

udaipur_asarwa_train.jpg
उदयपुर. ओड़ा ट्रैक पर विस्फोट के बाद इस रूट पर चलने वाली उदयपुर-असारवा ट्रेन में यात्रीभार तेजी से घटा है। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही इसके प्रति यात्रियों का अच्छा रुझान दिखाई दे रहा था। वहीं विस्फोट के अगले ही दिन से इसमें 60 से 70 प्रतिशत यात्री भार ही रह गया।उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर रेलों के आवागमन को गत 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी। इसके साथ ही इस ट्रैक पर असारवा-उदयपुर-असारवा के लिए ट्रैन भी शुरू कर दी गई। इस ट्रैक पर ट्रेन शुरू होने के पहले ही दिन उपलब्ध सीटों के अनुपात में 55 से 60 प्रतिशत बुकिंग हुई। इस ट्रेन मेें सर्वाधित स्लीपर और जनरल टिकट काटे जा रहे हैं।
ब्लास्ट से ऐसे प्रभावित हुआ यातायात
तारीख : थर्ड एसी : चेयर कार : स्लीपर
उपलब्ध : 72 सीटें : 155 सीटें : 239 सीटें
09 नवंबर : 63 बुक : 81 बुक : 239 बुक
10 नवंबर : 58 बुक : 45 बुक : 226 बुक
11 नवंबर : 65 बुक : 59 बुक : 227 बुक
12 नवंबर : 41 बुक : 88 बुक : 239 बुक
13 नवंबर : घटना के कारण डूंगरपुर तक ही ट्रेन चली।
14 नवंबर : 38 बुक : 38 : बुक : 209 बुक
15 नवंबर : 30 बुक : 18 बुक : 134 बुक
16 नवंबर : 24 बुक : 14 बुक : 138 बुक
17 नवंबर : 30 बुक : 29 बुक : 147 बुक
जनरल डिब्बों में भी घटी संख्या
रेलवे सूत्रों के अनुसार जनरल डिब्बों में घटना से पहले प्रतिदिन औसत 250 टिकट बुक हो रहे थे। यह संख्या घटना के बाद घटकर 150 के करीब रह गई है। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है घटना के बाद इस रूट पर यात्रा को लेकर लोगों का रुझान फिलहाल कम हुआ है।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर-असारवा रेलवे लाइनः ओड़ा रेलवे पुल पर विस्फोट के बाद घट गया यात्री भार

ट्रेंडिंग वीडियो