scriptअस्पताल में 10 माह से एनएनम नहीं | No anm in the hospital from 10 months | Patrika News
उदयपुर

अस्पताल में 10 माह से एनएनम नहीं

उपचार के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण

उदयपुरAug 12, 2021 / 07:40 pm

surendra rao

No anm in the hospital from 10 months

अस्पताल में 10 माह से एनएनम नहीं

गींगला. (उदयपुर). कुराबड़ ब्लॉक के वली गांव में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले १० माह से एएनएम का पद रिक्त होने से इन दिनों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि १० माह पूर्व यहां नियुक्त एएनएम सेवानिवृत्त हो जाने के बाद नई एएनम की नियुक्ति नहीं हो पाई। वर्तमान में खेड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। वली केन्द्र से जुड़े वली, वेला, नेगडिया घाटी माला का गुडा छोटी वली क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा एवं उपचार के लिए परेशान होना पड़ता है तथा उन्हें दूर जगत या कुराबड़ तक की दौड़ करनी पड़ती है। कोरोना और मौसमी बीमारी के चलते लोगों को छोटी सी बीमारी पर भी गांव में सुविधा नहीं मिल पाने सेदूर जाना मजबूरी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी लेकिन १० माह से पद भरने के इंतजार में ही है।

Hindi News / Udaipur / अस्पताल में 10 माह से एनएनम नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो