scriptनितिन गडकरी व सीएम भजन लाल का आज उदयपुर दौरा, 2500 करोड़ रुपए का देंगे तोहफा | Nitin Gadkari and CM Bhajan Lal visit Udaipur today will give a gift Rajasthan of Rs 2500 crore | Patrika News
उदयपुर

नितिन गडकरी व सीएम भजन लाल का आज उदयपुर दौरा, 2500 करोड़ रुपए का देंगे तोहफा

Nitin Gadkari and CM Bhajan Lal Udaipur Visit Today : केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार 12 फरवरी को उदयपुर आएंगे। वे 2500 करोड़ रुपए से अधिक की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण – शिलान्यास करेंगे।

उदयपुरFeb 12, 2024 / 09:36 am

Sanjay Kumar Srivastava

nitin_gadkari_and_cm_bhajan_lal.jpg

Nitin Gadkari and CM Bhajan Lal

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को उदयपुर आएंगे। वे यहां दोपहर 12.30 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास स्थित रूपी रिसोर्ट मैदान में आयोजित सड़क लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर 2500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके बाद भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में होने वाली आमसभा को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार देर शाम उदयपुर पहुंच गईं हैं।



समारोह में अतिथियों की ओर से 11 करोड़ रुपए की लागत के 93 किमी चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के 6 लेन का निर्माण कार्य, 206 करोड़ रुपए की लागत के 44 किमी ब्यावर.आसींद खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य, 186 करोड़ की लागत से 43 किमी आसींद-मांडल खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, 104 करोड़ की लागत से 14 किमी ब्यावर-गोमती खंड (बाघाना से मादा की बस्सी) 4-लेन का निर्माण तथा 14 करोड़ की लागत के 16 किमी भमरासिया से मोड़ी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 के चौडीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – गेहूं व्यापारियों पर बड़ा अपडेट, स्टॉक लिमिट तय, व्यापार संगठन नाराज



वहीं समारोह में 235 करोड़ रुपए की लागत से 26 किमी लम्बाई के गागरिया-मुनाबाव खंड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण, 363 करोड़ रुपए की लागत से 6 किमी लम्बे सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग निर्माण, 20 करोड़ रुपए की लागत से 18 किमी साकरोदा-मेनार सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 13 करोड़ रुपए की लागत से 11 किमी लम्बे बालूखल से अमलावाडा-अली-मौखमपुरा सड़क चौड़ाईकरण कार्य, 17 करोड़ रुपए की लागत से 13 किमी लम्बे घणोली-देलवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य और 329 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक (टोंक), रीको फाटक (भरतपुर), हिण्डौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक (अलवर), सांचौर फाटक (सांचौर) पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।



कार्यक्रम में सड़क परिवहन के केन्द्रीय राज्यमंत्री सेवानिवृत्त जनरल वी.के. सिंह, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्यमंत्री गौतम कुमार व संजय कुमार, सांसद अर्जुनलाल मीणा, सीपी जोशी, दुष्यंत सिंह, रंजीता कोली, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सुभाष चन्द्र बहेड़िया व देवजी पटेल, विधायक उदयलाल डांगी, राम सहाय वर्मा, डॉ सुभाष गर्ग, दीपचंद खैरिया, रतन देवासी, प्रताप सिंह सिंघवी, पुष्कर लाल डांगी, जीवाराम चौधरी, चंद्रभान सिंह चौहान, अर्जुनलाल जीनगर, दीप्ति किरण माहेश्वरी, रमेश खींची, हरी सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, जब्बर सिंह सांखला, डॉ प्रियंका चौधरी, रविन्द्र सिंह भाटी व उदयलाल भडाणा मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल-डीजल महंगा, जानें क्या है वजह, कब घटेंगे दाम

https://youtu.be/8jo7YYk4OaY

Hindi News / Udaipur / नितिन गडकरी व सीएम भजन लाल का आज उदयपुर दौरा, 2500 करोड़ रुपए का देंगे तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो