scriptNew Year Gift : नए वर्ष में उदयपुर-असारवा रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन | New Year Gift Udaipur-Asarwa route Train will run on electric engine in New Year | Patrika News
उदयपुर

New Year Gift : नए वर्ष में उदयपुर-असारवा रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन

New Year Gift : उदयपुर-असारवा रेल रूट पर अब नए साल में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ेगी।

उदयपुरDec 26, 2023 / 02:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

# Indianrailway दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें निरस्त, कुछ शार्ट टर्मिनेट की

# Indianrailway दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें निरस्त, कुछ शार्ट टर्मिनेट की

एक साल पहले शुरू हुए उदयपुर-असारवा रेल रूट पर अब नए साल में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ेगी। डूंगरपुर से उदयपुर के बीच रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद सोमवार को सीआरएस निरीक्षण हुआ। इसकी फाइनल रिपोर्ट सबमिट होते ही नए विद्युतीकृत ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने लगेगा। नए विद्युतीकृत कार्य का निरीक्षण करने के लिए सीआरएस आरके शर्मा की टीम सोमवार को पहुंची। टीम असारवा-जयपुर एक्सप्रेस में सुबह 10 बजे डूंगरपुर पहुंची। डूंगरपुर से उदयपुर के बीच निरीक्षण किया। टीम ने विद्युतीकरण सहित नए ट्रैक के अन्य कार्य भी देखे। निरीक्षण के बाद सीआरएस आरके शर्मा ने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की।

एक अड़चन यह भी …
जनवरी में उदयपुर से इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन डूंगरपुर तक चलाने की अनुमति मिल जाएगी, लेकिन डूंगरपुर से असारवा तक विद्युतीकरण का काम बाकी है। ऐसे में डूंगरपुर से असारवा के बीच स्वीकृति के बाद ही पूरे रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन चलाई जा सकेगी।
उदयपुर-हिम्मतनगर वाया डूंगरपुर 210 किमी रेललाइन विद्युतीरकण प्रोजेक्ट में उदयपुर से डूंगरपुर 100 किमी तक मेनलाइन का कार्य पूरा हो चुका है।

डूंगरपुर से असारवा के बीच काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में डूंगरपुर से हिम्मतनगर 100 किमी और हिम्मतनगर से असारवा 90 किमी का काम बाकी है।
उदयपुर से असारवा 299 किमी के पूरे रूट पर मार्च 2024 तक विद्युतीकरण का काम पूरा करने और इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने का लक्ष्य है।

उदयपुर से हिम्मतनगर 210 किमी मीटरगेज को ब्रॉडगेज में बदलने का काम अक्टूबर 2022 में पूरा किया गया था। इसके बाद विद्युतीकरण शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें – Year Ender 2023 : रेलवे ने राजस्थान को दिए कई तोहफे, एक से तो दुनिया में मिलेगी पहचान

यह भी पढ़ें – Indian Railway : रेलवे की बड़ी खबर, दो ट्रेनें रद, भुज-बरेली-भुज ट्रेन के दो ठहराव बढ़े

Hindi News / Udaipur / New Year Gift : नए वर्ष में उदयपुर-असारवा रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो