ओगणा में सर्वाधिक 75 एमएम बारिश
उदयपुर में शुक्रवार को हुई झमाझम के बाद शनिवार को भी बारिश हुई। वहीं, दो दिन से हो रही बारिश के कारण उदयपुर में मौसम में बढ़ी गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को सुबह से धूप खिली रही। वहीं, दोपहर तक बढ़ी उमस से शाम 4 बजे बाद शहर में अच्छी बारिश शुरू हुई।
बारिश हालांकि कुछ देर के लिए ही हुई लेकिन इससे उमस से राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई। सुबह 8 बजे तक ओगणा में सर्वाधिक 75 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, जयसमंद में 32 एमएम, केजड़ में 27 एमएम, बावलवाड़ा में 25 एमएम और ऋषभदेव में 18 एमएम दर्ज हुई।
मौसमविद प्रो. नरपतसिंह राठौड़ के अनुसार, यह मानसून का नवां दौर है। पांच दिन पहले बंगाल की खाड़ी में अवदाब के कारण गुजरात, मध्यप्रदेश और मेवाड़ वागड़ सहित दक्षिणी
राजस्थान में कई जगह हल्की, खण्ड तथा तेज बारिश हुई है। अगले सप्ताह मानसून राजस्थान से विदा हो जाएगा। पिछले 50 वर्षों में पहला अवसर है जबकि सितम्बर के अंतिम सप्ताह में भी मानसून सक्रिय है।
2 अक्टूबर तक बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 2 अक्टूबर तक दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान में वृद्धि और उमस भी बनी रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा। मौसम के इस परिवर्तन ने लोगों में आशा जगाई है कि बारिश के साथ ठंडक का अनुभव भी मिलेगा।
पिछले कुछ दिनों का अधिकतम तापमान
24 सितम्बर 34.4 25 सितम्बर 33.9 26 सितम्बर 32.7 27 सितम्बर 31.3 28 सितम्बर 28.9