वैश्विक संकट के चलते लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव में अमरिकी चुनाव के बाद नरमी आने लगी। दीपावली के आसपास और इस माह सोना 80 हजार/तोला के भाव से 77 हजार पर लौटा तो चांदी 99 हजार/किलो से 90 हजार पर लुढ़क गई। देवउठनी एकादशी के मौके पर तो एक दिन में ही सोने के दाम 1300 और चांदी के 2000 रुपए तक टूटते नजर आए। सोने-चांदी के भाव कम होने से उन परिवारों में राहत महसूस की जा रही है, जिनमें आगामी दिनों में शादी कार्यक्रम होना है।
कुछ इस तरह रहे भाव
दिनांक सोना स्टैंडर्ड चांदी टंच 30 अक्टूबर – 81500 – 99600 09 नवम्बर – 79600 – 93110 10 नवम्बर – 79600 – 93110 11 नवम्बर – 78800 – 92580 12 नवम्बर – 77500 – 90530 (सोने का भाव: प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव प्रति किलो)
पिछले दिनों में आया बदलाव
दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम 12 नवम्बर – 31.0 – 15.0 11 नवम्बर – 32.2 – 15.1 10 नवम्बर – 32.6 – 15.3 09 नवम्बर – 32.5 – 16.7 08 नवम्बर – 33.1 – 16.9 07 नवम्बर – 33.3 – 17.1
06 नवम्बर – 33.0 – 17.7