बादलों ने थामी गर्मी तो बढ़ा तापमान
लगातार चौथे दिन धूप नहीं खिली, लेकिन बादलों की चादर ने ठंड को नहीं बढऩे दिया, बल्कि शुक्रवार को तापमान में बढ़त दर्ज की गई। दिन के तापमान में करीब एक डिग्री और रात के पारे में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम 15.6 डिग्री दर्ज किया।
आगे क्या?
मौसम विभाग ने शुक्रवार को हुई बरसात के लिए पूर्व में ही अलर्ट जारी किया था। अब शनिवार को भी उदयपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर संभागों में हल्की बरसात होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान लगाया गया है। 28-29 दिसम्बर को घना कोहरा छाया रहेगा।
कहां कितनी बरसात
वर्षा मापक केंद्र – बरसात कोटड़ा – 5 मिमी झाड़ोल – 5 मिमी ओगणा – 41 मिमी गोगुन्दा – 20 मिमी उदयसागर – 12 मिमी वल्लभनगर – 15 मिमी उदयपुर – 5 मिमी मदार – 8 मिमी नाई – 6 मिमी डबोक – 4 मिमी बागोलिया – 2 मिमी
सप्ताहभर में तापमान इस तरह
दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम 27 दिसम्बर – 22.4 – 15.6 26 दिसम्बर – 21.3 – 14.0 25 दिसम्बर – 18.8 – 12.6 24 दिसम्बर – 23.0 – 11.2 23 दिसम्बर – 23.8 – 13.0
22 दिसम्बर – 24.1 – 9.2 21 दिसम्बर – 22.8 – 10.2
टॉपिक एक्सपर्ट
पिछले चार दिनों के मौसम विभाग की ओर से जारी उपग्रह चित्रों के विश्लेषण से पता चलता है कि दो दिन से उदयपुर सहित मेवाड़ एवं राजस्थान के कई जिलों में बरसात हो रही है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बरसात हुई। मौसम का यह बदलाव अरब सागरीय विक्षोभ से हो रहा है। चार दिन पहले उत्तरी अरब सागर में विक्षोभ बनकर उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ा, जिसके सक्रिय होने से बदले मौसम में पहली मावठ की बरसात हुई है। इस अरब सागरीय विक्षोभ का असर शनिवार शाम तक भी रहेगा। धुंध और कोहरे का प्रकोप रविवार तक रहेगा। इस के प्रभाव से आगामी दिनों में जनवरी के पहले सप्ताह में भी ठंड तेज रहेगी। प्रो. नरपतसिंह राठौड़, मौसमविद