सीएचसी के रोगियों को भी मिलेगीं सुविधा- बावड़ी के नजदीक ही मावली ब्लॉक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है। जहां प्रतिदिन सैकडों मरीज उपचार करवाने हेतु आते है। यथासंभव बावड़ी के संरक्षण हो जाने पर बावड़ी के इर्द-गिर्द एक गार्डन का निर्माण हो जायेगा। जिससे कस्बेवासियों सहित क्षेत्रभर से सीएचसी में आने वाले
पत्रिका ने भी उठाया था मुद्दा – मावली कस्बेवासियों की लम्बे समय से चली आ रहीं मांग को राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर प्रमुखता से समाचार पत्र में प्रकाशित कर उठाया था। जिससे आखिरकार मावलीवासियों की मांग पूरी हुई। जैसे ही विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी हुई। पूरे क्षेत्रभर में हर्ष की लहर दौड़ पड़ीं। सभी कस्बेवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पत्रिका को इस हेतु धन्यवाद दिया है।
इनका कहना है
मावली की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए 89.73 लाख रूपए की वित्तिय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। इस हेतु शीघ्र ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जायेगा। इससे मावली कस्बे में यह आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा।
-हेमेन्द्र जाट, सरपंच ग्राम पंचायत मावली
इनका कहना है
मावली की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए 89.73 लाख रूपए की वित्तिय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। इस हेतु शीघ्र ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जायेगा। इससे मावली कस्बे में यह आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा।
-हेमेन्द्र जाट, सरपंच ग्राम पंचायत मावली