scriptसावन के आखिरी सोमवार को उदयपुर में प्रभु महाकालेश्वर की निकाली शाही सवारी | Mahakaleshwar Shahi Sawari, Sawan Somvar, Mahakaleshwar Temple Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सावन के आखिरी सोमवार को उदयपुर में प्रभु महाकालेश्वर की निकाली शाही सवारी

प्रभु महाकालेश्वर की शाही सवारी प्रतीकात्मक व पारम्परिक रूप से सूक्ष्म रूप से मंदिर परिसर में निकली

उदयपुरAug 17, 2021 / 05:13 pm

madhulika singh

mahakaleshwar_1.jpg

mahakaleshwar

उदयपुर. श्रावण मास के आखिरी सोमवार के मौके पर शिवालयों में भक्ति व श्रद्धा का ज्वार उमड़ा। भक्त सुबह से ही शिव मंदिरों में दर्शनों के लिए पहुंचे। शिवजी को बिल्व पत्र, फल-फूल चढ़ाए और अभिषेक किया। वहीं, मंदिरों में भी विविध आयोजन हुए। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर महाकालेश्वर श्रावण महोत्सव समिति की ओर से प्रभु महाकालेश्वर की शाही सवारी प्रतीकात्मक व पारम्परिक रूप से सूक्ष्म रूप से मंदिर परिसर में निकली।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच व अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि प्रभु महाकालेश्वर के विग्रह स्वरूप को रजत पालकी में विशेष शृंगार धरा मंदिर परिसर से अभिजीत मुहूर्त में 12:15 बजे मंदिर परिक्रमा पथ से होते हुए निर्माणाधीन गुफा के पूर्वी द्वार की ओर से बी-गार्डन की तरफ लाया गया, जहां से पुन: मंदिर सभा मण्डप में ले जाया गया। गुफा से बाहर निकलते ही प्रभु महाकालेश्वर की गंगा घाट पर पूजा की और भक्तों द्वारा पालकी से झूला झुलाया गया। प्रभु महाकालेश्वर को रूद्रीपाठ सुनाया गया व विशेष शृंगार किया गया। कमल चौहान, पुरुषोत्तम जीनगर, घनश्याम, चतुर्भुज आमेटा, विनोद कुमार शर्मा, महिपाल शर्मा, गोपाल लोहार, रमेश सोनी आदि उपस्थित थे।

नीलकंठ महादेव को कराया जल विहार
शिव दल मेवाड़ प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि सुबह 5 बजे से 11 पंडितों ने मन्दिर के पुजारी गोपाल शर्मा और देवेंद्र शर्मा के सान्निध्य में रुद्री पाठ किया। साथ ही मानव कल्याण की कामना को लेकर महामृत्युंजय यज्ञ कर 21000 मंत्रों के साथ आहुतियां दी। इधर, पालकी को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। शिवानुष्ठान की समाप्ति के बाद अपरान्ह 3 बजे महादेव के जयकारों के साथ भक्तों ने पालकी को कंधों पर उठाया। शाही सवारी के बाद महादेव को जल विहार कराया गया। शाम 5 बजे परिक्रमा के साथ महादेव का मन्दिर में बिराजे श्रीकृष्ण, बजरंगबली और 12 ज्योतिर्लिंगों से मिलन कराया गया। उसके बाद 501 दीपों से महाआरती की गई । इस दौरान सीतादेवी शर्मा, कविता कुंवर, टेकचंद वसीटा, गोपाल वसीटा, राजेन्द्र सरदार, संजय सिंह, जितेंद्र वसीटा, चंद्रिका वसीटा आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Udaipur / सावन के आखिरी सोमवार को उदयपुर में प्रभु महाकालेश्वर की निकाली शाही सवारी

ट्रेंडिंग वीडियो