scriptहमारे यहां के इन नेताओं ने लॉन टेनिस के नाम पर उठाया बैट और शुरु कराई पारी | leaders of ours took the name of the lawn tennis bat and started the i | Patrika News
उदयपुर

हमारे यहां के इन नेताओं ने लॉन टेनिस के नाम पर उठाया बैट और शुरु कराई पारी

लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

उदयपुरFeb 17, 2019 / 12:56 am

Sushil Kumar Singh

udaipur

हमारे यहां के इन नेताओं ने लॉन टेनिस के नाम पर उठाया बैट और शुरु कराई पारी

उदयपुर. उदयपुर जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंतरजिला ओपन व जूनियर लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने टेनिस खेलकर किया। एसोसिएशान के मानद सचिव दीपंाकर चक्रवती ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 20 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अन्तर जिला मुकाबलों के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के विभिन्न आयु वर्गो के एकल व युगल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के समापन पर राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन होगा। शुभारंभ समारोह में क्लब सचिव यशवन्त आंचलिया, सुधीर बक्षी, शंकर सोमानी, पी.सी.कच्छारा, राजेन्द्रसिंह सुडाला, ललित दक, पंकज शर्मा, खूबीलाल मेनारिया, के.जी.मून्दड़़ा, प्रमोद चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।
पांचवे दिन शानदार रहे मुकाबले
सुहालका प्रीमियर लीग के ५वें दिन के पहले मुकाबले में यंगस्टर इलेवन ने सुहालका राइजिंग स्टार को 23 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच राहुल सुहालका रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। दूसरे मैच में सुहालका रॉकर्स ने सुहालका किंग्स इलेवन को 9 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच दिपक रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। सीनियर वर्ग के मुकाबले में सुहालका डिवाइन ने सुहालका अक्षत को 71 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच प्रदीप रहे। उन्होंने 21 रन बनाए और 2 विकेट लिए। अंतिम मैच में सुहालका योर्कर ने सुहालका रॉकस्टार को 8 विकेट से हराया। 5 विकेट लेकर भूपेन मैन ऑफ द मैच रहे। जानकारी महामंत्री सोहनलाल सुहालका व खेल मिडिया प्रभारी अश्वनी सुहालका ने दी।

Hindi News / Udaipur / हमारे यहां के इन नेताओं ने लॉन टेनिस के नाम पर उठाया बैट और शुरु कराई पारी

ट्रेंडिंग वीडियो