सुहालका प्रीमियर लीग के ५वें दिन के पहले मुकाबले में यंगस्टर इलेवन ने सुहालका राइजिंग स्टार को 23 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच राहुल सुहालका रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। दूसरे मैच में सुहालका रॉकर्स ने सुहालका किंग्स इलेवन को 9 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच दिपक रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। सीनियर वर्ग के मुकाबले में सुहालका डिवाइन ने सुहालका अक्षत को 71 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच प्रदीप रहे। उन्होंने 21 रन बनाए और 2 विकेट लिए। अंतिम मैच में सुहालका योर्कर ने सुहालका रॉकस्टार को 8 विकेट से हराया। 5 विकेट लेकर भूपेन मैन ऑफ द मैच रहे। जानकारी महामंत्री सोहनलाल सुहालका व खेल मिडिया प्रभारी अश्वनी सुहालका ने दी।