पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने पुरस्कार लिया। राज्य-पर्यटन के व्यापक विकास के तहत भी रनर-अप के रूप में भी सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त बेस्ट होटल फाइव स्टार डीलक्स कैटेगरी में उदयपुर के द ओबेरॉय उदय विलास (संयुक्त विजेता), ग्रांड केटेगरी में फतह प्रकाश पैलेस उदयपुर व बेसिक केटेगरी सामोद हवेली, गंगापोल जयपुर को भी पुरस्कृत किया गया।
उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने इसकी शुरुआत फतह उच्च माध्यमिक और धानमंडी उच्च माध्यमिक विद्यालय से की है। वहां पर मशीन लगाई है। फतह स्कूल में कक्षा 12 एवं धानमंडी में 10वीं के विद्यार्थियों को आरएफआईडी कार्ड दिए गए। मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि दोनों स्कूलों में अलग-अलग फर्म की ओर से यह काम शुरू किया गया है।
स्मार्ट सिटी के सीईओ सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि विद्यार्थी जैसे ही स्कूल पहुंचेंगे वे अपने कार्ड को मशीन के पास ले जाएंगे तो त्वरित उनके अभिभावक के मोबाइल पर एसएमएस चला जाएगा। इसी प्रकार वापसी में भी कार्ड मशीन के पास ले जाएंगे तो अभिभावक को यह पता चल जाएगा कि बेटा स्कूल से निकल गया है।