scriptफतह प्रकाश पैलेस उदयपुर को मिला बेस्ट होटल अंडर हेरिटेज कैटेगरी पुरस्कार | lakshyaraj singh mewar awarded udaipur | Patrika News
उदयपुर

फतह प्रकाश पैलेस उदयपुर को मिला बेस्ट होटल अंडर हेरिटेज कैटेगरी पुरस्कार

उदयपुर/जयपुर. प्रदेश को बेहतरीन विज्ञापन के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उदयपुरSep 28, 2017 / 12:22 pm

Mukesh Hingar

lakshyaraj singh mewar awarded udaipur
उदयपुर/जयपुर. प्रदेश को बेहतरीन विज्ञापन के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार दिया। प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन फिल्म श्रेणी पुरस्कार के तहत ‘जाने क्या दिख जाए’ विज्ञापन के लिए पुरस्कृत किया गया।

पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने पुरस्कार लिया। राज्य-पर्यटन के व्यापक विकास के तहत भी रनर-अप के रूप में भी सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त बेस्ट होटल फाइव स्टार डीलक्स कैटेगरी में उदयपुर के द ओबेरॉय उदय विलास (संयुक्त विजेता), ग्रांड केटेगरी में फतह प्रकाश पैलेस उदयपुर व बेसिक केटेगरी सामोद हवेली, गंगापोल जयपुर को भी पुरस्कृत किया गया।
केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से विज्ञान भवन में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की फतह प्रकाश पैलेस होटल को बेस्ट होटल अण्डर हेरिटेज (ग्राण्ड) कैटेगरी का सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ग्रुप के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को दिया। पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे. अल्फोंस, एचआरएच ग्रुप के जनरल मैनेजर (ग्रुप ऑपरेशन्स) आदित्यवीर सिंह, कई होटल संचालकों, इंवेट मैनेजमेंट से जुड़ी हस्तियों के अलावा मंत्रीगण, उच्चाधिकारी मौजूद थे।
READ MORE: उदयपुर का #GULAB BAGH ऐसे बूरे हाल में, दूब को निगलने लगी गाजर घास

ये भी पढ़ें- पेरेंट्स की चिंता दूर करेंगे आरएफआईडी कार्ड

उदयपुर. बच्चा घर से स्कूल और स्कूल से घर के लिए निकलेगा और आपके मोबाइल पर उसकी सूचना एसएमएस से आ जाएगी। बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं, अब परिजनों को इसकी चिंता नहीं रहेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत स्मार्ट सिटी के दो सरकारी स्कूलों से हुई है। अच्छे परिणाम आने पर व्यवस्था अन्य स्कूलों में भी लागू की जाएगी।

उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने इसकी शुरुआत फतह उच्च माध्यमिक और धानमंडी उच्च माध्यमिक विद्यालय से की है। वहां पर मशीन लगाई है। फतह स्कूल में कक्षा 12 एवं धानमंडी में 10वीं के विद्यार्थियों को आरएफआईडी कार्ड दिए गए। मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि दोनों स्कूलों में अलग-अलग फर्म की ओर से यह काम शुरू किया गया है।
ऐसे पहुंचेगी सूचना
स्मार्ट सिटी के सीईओ सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि विद्यार्थी जैसे ही स्कूल पहुंचेंगे वे अपने कार्ड को मशीन के पास ले जाएंगे तो त्वरित उनके अभिभावक के मोबाइल पर एसएमएस चला जाएगा। इसी प्रकार वापसी में भी कार्ड मशीन के पास ले जाएंगे तो अभिभावक को यह पता चल जाएगा कि बेटा स्कूल से निकल गया है।

Hindi News / Udaipur / फतह प्रकाश पैलेस उदयपुर को मिला बेस्ट होटल अंडर हेरिटेज कैटेगरी पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो