script‘उखड़ती’ सांस को भामाशाहों से बड़ी आस, दोनों किडनी खराब होने से तिल-तिल कर जी रहा कैलाश | Kidney Patient Needs Help, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

‘उखड़ती’ सांस को भामाशाहों से बड़ी आस, दोनों किडनी खराब होने से तिल-तिल कर जी रहा कैलाश

छह माह पहले बेटे की दोनों किडनी फेल होने का जानकारी सुनकर उनके पैरों से जमीन खिसक गई।

उदयपुरJul 05, 2018 / 10:46 pm

madhulika singh

kidney patient

‘उखड़ती’ सांस को भामाशाहों से बड़ी आस, दोनों किडनी खराब होने से तिल-तिल कर जी रहा कैलाश

डॉ. सुशील सि‍ंंह चौहान/ उदयपुर. गरीबी के अभिशाप में डूबी जिंदगी को बोझ बुजुर्ग दंपती यह सोचकर ढोह रहे हैं कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं। उम्र के किसी पड़ाव पर हिम्मत नहीं हारी और मजदूरी जारी रखी। स्वस्थ बेटों के भरोसे बुढ़ापा कटने का आस में जिंदगी की जंग जारी रखी, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। बूढ़े कंधों पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उन्हें पता चला कि बड़े बेटे की दोनों किडनी फेल है और वह डायलिसिस के बिना जिंदा ही नहीं रह सकता। जवान बेटे की बीमारी ने बुजुर्ग दंपती को कहीं का नहीं रखा। अब तो बेटे की देखरेख के चलते मजदूरी से होने वाली आमदनी तक बंद हो गई है। आधे समय भूखे रहने का मजबूर यह परिवार अब लोगों से बेटे की जिंदगी के लिए इस उम्मीद में सहायता मांग रहा है कि कहीं उन्हें ऐसा भामाशाह मिल जाए जो उनके युवा और कुंवारे बेटे की जिंदगी को बचा ले।
यह कहानी है धनकावाड़ा हाल सविना निवासी कानजी उर्फ कन्हैयालाल ढोली, उनकी पत्नी और दोनों किडनी फेल होने से तिलतिल कर जी रहे बेटे कैलाश ढोली (23) की। पीडि़त परिवार की मदद के लिए राजस्थान पत्रिका भी ऐसे सक्षम लोगों से सहायता की उम्मीद करता है, जो स्वेच्छा से ऐसे पीडि़त परिवार की मदद करना चाहते हैं।
READ MORE : Patrika Exclusive : इस मां की दर्दभरी दास्तां आपके भी खड़े कर देगी रोंगटे…10 दिन पूर्व मरने के लिए बच्चे संग पटरी पर लेट गई थी

छह माह पहले खिसकी जमीन
आंखों से रह-रहकर बहते आंसुओं का पोंछते हुए सविना निवासी कानजी का कहना है कि छह माह पहले बेटे की दोनों किडनी फेल होने का जानकारी सुनकर उनके पैरों से जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और कई बार तो वह रोते-रोते बेहोश हो जाती है। मजदूरी के रुपयों से बेटे को जैसे-तैसे अभी तो अहमदाबाद ले जाते हैं। एक बार आने-जाने के किराये का करीब 2 हजार और एक बार डायलिसिस पर 4 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। मुसीबत यह है कि अहमदाबाद के चिकित्सकों ने कानजी के बेटे को उपचार का खर्च करीब 7 लाख रुपए बताया है। अब तक उसे दूसरे माध्यम से करीब 25 हजार रुपए की ही आर्थिक सहायता मिली है। बता दें कि कानजी शादी समारोह में ढोल बजाकर परिवार का गुजारा करते रहे हैं।
सहायता के लिए करें हमसे संपर्क
पीडि़त परिवार को सहारा देने के लिए आप भी आर्थिक सहयोग कर पुण्य कार्य में भागी बन सकते हैं। आपकी छोटी-छोटी मदद से पीडि़त कैलाश की जिंदगी बच सकती है। सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9001213575 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Udaipur / ‘उखड़ती’ सांस को भामाशाहों से बड़ी आस, दोनों किडनी खराब होने से तिल-तिल कर जी रहा कैलाश

ट्रेंडिंग वीडियो