भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को शनिवार को परिवादी ने शिकायत दी थी। इसमें बताया गया कि सोनोग्राफी मशीन को सील करने, सोनोग्राफी रजिस्टर वापस लौटाने एवं आगे परेशान नहीं करने की एवज में आरोपी पी.सी.पी.एन.डी.टी समुचित प्राधिकारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उदयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है।
इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।
इसके बाद रविवार को पुलिस निरीक्षक मंशाराम द्वारा मय टीम के उदयपुर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।