फतहपुरा पीली कोठी के सामने वाली गली के एक मकान में महिला और उसका बेटा चार दिन से कैद हैं। वजह है कि पड़ोसी ने रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए मकान के दरवाजे पर ही दीवार चिनवा दी। नतीजा ये कि मां-बेटे चार दिन से घर में ही समय काट रहे हैं। पुलिस ने पारिवारिक जमीन विवाद बताते हुए मामले से ही किनारा कर लिया।
उदयपुर•Sep 20, 2023 / 10:07 am•
Akshita Deora
उदयपुर . फतहपुरा पीली कोठी के सामने वाली गली के एक मकान में महिला और उसका बेटा चार दिन से कैद हैं। वजह है कि पड़ोसी ने रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए मकान के दरवाजे पर ही दीवार चिनवा दी। नतीजा ये कि मां-बेटे चार दिन से घर में ही समय काट रहे हैं। पुलिस ने पारिवारिक जमीन विवाद बताते हुए मामले से ही किनारा कर लिया।
जानकारी के अनुसार फतहपुरा निवासी पुष्पा खारोल और उसका बेटा नरेश घर में कैद है। पति प्रेमशंकर और दूसरा पुत्र राजेंद्र जरुरत की चीजें दीवार के ऊपर से मां-बेटे तक पहुंचा रहे हैं। घटना चार दिन पहले की है, जिसमें पड़ोसी रोशनलाल, जमनालाल, देवीलाल और परिवार के अन्य लोगों ने घर के रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए परिवार का आना-जाना बंद कर दिया। दीवार उस समय चिनवाई गई, जब महिला और उसका बेटा अंदर ही थे। बड़ी बात ये है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दीवार चिनवा ने से नहीं रोका गया।
Hindi News / Udaipur / जमीनी विवाद में पड़ोसी के दरवाजे पर बना दी दीवार, मां-बेटा 4 दिन से घर में कैद
उदयपुर
सुनिए सरकार … निगम सीमा मांगे विस्तार
4 hours ago