scriptट्रेनों का समय बदले तो यात्रियों को मिले सस्ती व सुलभ सुविधा | Patrika News
उदयपुर

ट्रेनों का समय बदले तो यात्रियों को मिले सस्ती व सुलभ सुविधा

उदयपुर से चित्तौड़गढ़ जाने वाले यात्री हो रहे परेशान

उदयपुरAug 05, 2024 / 12:44 am

Shubham Kadelkar

train-1
उदयपुर. उदयपुर सिटी स्टेशन से चित्तौड़गढ़ जंक्शन के बीच इन दिनों सुबह और शाम दोनों समय 5 घंटे के अंतराल में ट्रेन नहीं होने से प्रतिदिन अप डाउन करने वाले यात्री व आमजन परेशान है। यात्रियों ने बताया कि पूर्व में उदयपुर-मदार पेसेंजर ट्रेन का राणाप्रतापनगर स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 9.26 बजे था। लेकिन कुछ समय से रेलवे ने इस ट्रेन का समय बदलकर 2 घंटा देरी से 11.20 बजे कर दिया। पहले इस ट्रेन में उदयपुर से चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा तक के नौकरीपेशा व व्यापारी वर्ग रोजाना दिन में ही अपना कार्य पूर्ण कर पुन: शाम को फिर लौट जाते थे। लेकिन समय परिवर्तन से यह संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं, इस ट्रेन से अब अप डाउन करने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। ट्रेन के समय परिवर्तन से इस ट्रेन में यात्रीभार भी नहीं मिल रहा है। सुबह के समय में उदयपुर सिटी से जयपुर को चलने वाली इंटरसिटी का समय सुबह 6 बजे है। उसके बाद हाल ही में सुबह 7.50 बजे वंदेभारत ट्रेन का संचालन हुआ। लेकिन इसमें आम यात्रियों के लिए सामान्य बोगी नहीं होने से यात्रा करना संभव नहीं है। इसे लेकर रेलमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित रेलवे के डीआरएम को भी ज्ञापन भेजा गया है।

संबंधित खबरें

5 घंटे के अंतराल में एक भी ट्रेन नहीं

उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन का समय सुबह 6 बजे है। उसके बाद उदयपुर-मदार पेसेंजर ट्रेन है, जो सुबह 11.26 बजे है। इस बीच 5 घंटे के अंतराल में उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के बीच आवागमन के लिए कोई ट्रेन नहीं है। जिससे आए दिन यात्रियों के साथ प्रतिदिन अपडाउन करने वालों को परेशानी हो रही है।
शाम के समय में भी यहीं परेशानी

इधर, चित्तौड़गढ़ जंक्शन से उदयपुर सिटी के लिए दोपहर 2 बजे के बाद सीधे शाम साढ़े 7 बजे जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी है। यहां भी करीब साढ़े 5 घंटे के लंबे के अंतराल में चित्तौड़गढ़ से उदयपुर आवागमन के लिए कोई ट्रेन नहीं है।
उदयपुर सिटी तक दुरंतो एक्सप्रेस व गरीब रथ को बढ़ाया जाए

दुरंतो एक्सप्रेस व गरीब रथ जिसका करीबन 6 से 7 घंटे अजमेर रेलवे स्टेशन पर व चित्तौड़गढ़ से उज्जैन ट्रेन जिसका करीबन 4 से 5 घंटे तक चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता है इन ट्रेनों को उदयपुर सिटी तक बढ़ाया जाए, तो ठहराव की समयावधि का भी सदुपयोग होगा। वहीं, मेवाड़ के यात्रियों को सस्ती व सुलभ यात्रा मिल सकेगी। साथ ही इन ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ने की भी प्रबल संभावना होगी।
फिर से शुरू हो उदयपुर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन

यात्रियों का कहना है कि पूर्व में तड़के उदयपुर-कोटा इंटरसिटी चलती थी। जो शाम को पुन: उदयपुर लौट आती थी। सुबह के समय कोटा की सीधी ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा मिल रही थी लेकिन अल्प समयावधि में इसे बंद कर दिया गया। फिर से इस ट्रेन के शुरू होने से आमजन, नौकरीपेशा व व्यापारी वर्ग को सुविधा होगी।
यह है यात्रियों की मांग

उदयपुर से चित्तौड़गढ़ प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों ने सुबह एवं शाम 5 घंटे के लंबे अंतराल के बीच डेमू ट्रेन, दुरंतो एक्सप्रेस, गरीब रथ, चित्तौड़गढ़-उज्जैन एवं उदयपुर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन के संचालन की मांग की है। जिससे यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से सस्ती व सुलभ यात्रा की सुविधा मिलेगी।
इनका कहना है…

उदयपुर-मदार जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन के समय को पूर्व के समान यथावत रखा जाए। साथ ही उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के बीच नई ट्रेनों का संचालन किया जाए, जिससे प्रतिदिन अ पडाउन करने यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों को सुविधा होगी। वर्तमान में 5 घंटे के लंबे अंतराल में ट्रेन के संचालन से रोज परेशानी हो रही है।
-एडवोकेट योगेश त्रिपाठी, यात्री

रोजगार की दृष्टि यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। 5 घंटे के अंतराल में संचालन से खासकर प्रतिदिन अपडाउन करने वाले व्यापारी परेशान है। ट्रेन का समय बदला जाए या अन्य ट्रेन का संचालन होना चाहिए। इसे लेकर चित्तौडगढ़ सांसद को समस्या बताई है।
निर्मल कुमार लोढ़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष, मावली

सुबह के समय 5 घंटे अंतराल में उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए ट्रेन नहीं है। आए दिन परेशानी होती है। इसे लेकर कई बार मांग भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। समय परिवर्तन हो या नई ट्रेन चले तो इस रुट से मावली व चित्तौड़गढ़ जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
-संजय जैन, यात्री

Hindi News / Udaipur / ट्रेनों का समय बदले तो यात्रियों को मिले सस्ती व सुलभ सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो